Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना के बाद सीएम ममता बनर्जी लगातार विरोध का सामना कर रही हैं। ममता बनर्जी ने इसके लिए हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर के साथ बातचीत के लिए एक बैठक बुलाई थी लेकिन बैठक में ममता बनर्जी करीब 2 घंटे तक डॉक्टर का इंतजार करती रहीं लेकिन डॉक्टर बातचीत के लिए नहीं पहुंचे।डॉक्टरों ने बैठक में ना शामिल होने के पीछे राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि,बैठक का सीधा प्रसारण करने की हमारी मांग को सरकार ने ठुकरा दिया इसलिए डॉक्टर बैठक में शामिल नहीं हुए।
Read more: UP: लगातार बारिश का कहर! आगरा से लेकर फिरोजाबाद तक बाढ़ जैसी स्थिति, सात की मौत
ममता बनर्जी से बातचीत के लिए नहीं पहुंचे डॉक्टर
जूनियर डॉक्टरों की ओर से बातचीत के लिए इनकार किए जाने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि,हम डॉक्टरों को काम पर वापिस नहीं ला सके इसके लिए राज्य की जनता से माफी मांगते हैं। ममता बनर्जी ने विरोध को देखते हुए सीएम पद से इस्तीफा देने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि,मैंने जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक रखी और 3 दिन उनका इंतजार किया वे यहां आएं और अपनी समस्या का समाधान करें लेकिन डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी नहीं माना। मैं इस देश और दुनिया के लोगों से माफी मांगती हूं।
हम आम लोगों के लिए न्याय चाहते हैं,हम चाहते हैं वह सुप्रीम कोर्ट के आदेशनुसार वापस ड्यूटी पर लौटे सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को 3 दिन में काम पर लौटने को कहा था लेकिन वह काम पर नहीं लौटे। हमने अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है क्योंकि कभी-कभी बर्दाश्त करना पड़ता है।
Read more: UP News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों के बीच CM योगी ने बदले 73 जिलों के प्रभारी मंत्री
राज्यपाल ने साथ में मंच साझा करने से किया इनकार
वहीं आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना के बाद राज्यपाल आनंद बोस ने भी राज्य सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि,ममता बनर्जी ने संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए मैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कदम उठाऊंगा और जब तक बंगाल के लोगों को न्याय और आरोपियों को सजा नहीं मिलती। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करुंगा।
Read more: Jammu&Kashmir News: इंजीनियर राशिद का बड़ा बयान,कहा-‘कश्मीरियों की बलि न चढ़ाए बीजेपी’
ममता बनर्जी के लिए हुई स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल
पश्चिम बंगाल में इन दिनों सीएम ममता बनर्जी के लिए स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होती दिखाई दे रही है। राज्य में डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है और यह और भी तेज होता जा रहा है ममता बनर्जी के विरोध में सड़कों पर उतरने वालों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि ममता बनर्जी इस विरोध प्रदर्शन का सामना अपने तरीके से कर रही हैं। उन्होंने इससे पहले भी इस तरह के मामलों को अपने अलग तरीके से हैंडिल किया है लेकिन ममता बनर्जी इस बार बुरी तरह से घिरी नजर आ रही हैं।
राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाले में उनके मंत्री को जेल जाना पड़ा इसके बाद कोयला खदान में अनियमितता का आरोप उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के ऊपर लगा संदेशखाली मामले में भी टीएमसी नेता शाहजहां शेख को जेल जाना पड़ा। ऐसे तमाम मामलों में उनकी पार्टी के नेता दोषी साबित हुए जिससे ममता बनर्जी की राज्य में अब जमता के बीच पकड़ कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है।