ममता बनर्जी का PM मोदी पर पलटवार बोली-‘उनकी जगह राजनीति में नहीं उन्हे मंदिर में होना चाहिए’

Mona Jha
By Mona Jha

LokSabha Election 2024:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि,वो जैविक रुप से इस दुनिया में नहीं आए हैं बल्कि उन्हें भगवान ने भेजा है.पीएम मोदी के इस बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके ऊपर चौतरफा हमला बोला और कहा कि,अगर पीएम मोदी देवता हैं तो उनकी जगह राजनीति में नहीं है उन्हें मंदिर में होना चाहिए.ममता बनर्जी ने कहा उनके लिए मंदिर वो बनवाएंगी जहां उनको वो फल-फूल और प्रसाद भी चढ़ाएंगी।

Read More:‘इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर UAPA में करेंगे संशोधन’ शशि थरूर का बड़ा ऐलान

ममता बनर्जी का दावा नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री

ममता बनर्जी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निरंकुश शासक बताया.ममता ने कहा कि,अगर नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में लौटे तो लोगों को धर्म और विचार की स्वतंत्रता भी नहीं रहेगी.पीएम मोदी इतने निरंकुश हैं कि,वो देश में चुनाव भी नहीं होने देंगे उनके शासन में धर्म और विचार की स्वतंत्रता नहीं रहेगी।ममता बनर्जी ने कहा,उन्होंने कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है लेकिन नरेंद्र मोदी जैसा नहीं देखा.उन्होंने कहा देश को ऐसे प्रधानमंत्री की जरुरत नहीं है उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और वो अब कुछ दिन में ही पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे क्योंकि एनडीए सरकार अब नहीं आएगी।

Read More:‘Pak में सब चाहते है मोदी चुनाव हार जाए..’पाक नेता के बयान से देश की राजनीति में मची खलबली

चक्रवात रेमल पर पीएम मोदी को घेरा

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के उस दावे को भी खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि,वो दिल्ली में बैठकर चक्रवात रेमल की निगरानी कर रहे थे.ममता बनर्जी ने कहा,क्या पीएम को इतना झूठ बोलना शोभा देता है….झूठ बोलना किसी का संवैधानिक अधिकार नहीं है…पीएम ने जो कहा वो इस पर दोबारा विचार करें।ममता बनर्जी ने पीएम मोदी द्वारा एनडीआरएफ की तारीफ पर भी सवाल उठाया.ममता बनर्जी ने कहा एनडीआरएफ का खर्च राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जाता है।

Read More:पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में PM मोदी की जनसभा बोले-‘टीएमसी ने बंगाल को विकास कार्यों से वंचित रखा है’

गुजरात दंगे का भी किया जिक्र

ममता बनर्जी ने 2002 में गुजरात में हुए दंगे का जिक्र करते हुए कहा,पीएम मोदी ने 2002 में गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए दंगे कराए.प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी देश को नहीं जानते थे।आपको बता दें कि,चुनावी माहौल में देश भर में अबतक 6 चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं.1 जून को अंतिम और 7वें चरण के लिए मतदान होना है और मतगणना 4 जून को होगी।

Share This Article
Exit mobile version