पूर्व जज के खिलाफ ममता बनर्जी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप,BJP ने की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग

Mona Jha
By Mona Jha
अभिजीत गंगोपाध्या,बीजेपी उम्मीदवार

Loksabha Election 2024:कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज और बीजेपी नेता अभिजीत गंगोपाध्याय के ममता बनर्जी को लेकर दिए एक बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है.लोकसभा चुनाव से पहले कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायधीश के पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हुए अभिजीत गंगोपाध्याय को भारतीय जनता पार्टी ने तमलूक सीट से प्रत्याशी बनाया है.अभिजीत गंगोपाध्याय लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं कर लोगों से जनसमर्थन मांग रहे हैं.इसी बीच उन्होंने बुधवार को पूर्वी मिदनापुर के चैतन्यपुर में एक चुनावी रैली की जहां बीजेपी उम्मीदवार ने कथित तौर पर ये कहा कि,तृणमूल ने कहा था रेखा पात्रा को 2000 में खरीदा गया…तो ममता बनर्जी आपकी कीमत क्या है,10 लाख?

अभिजीत गंगोपाध्याय,बीजेपी प्रत्याशी

Read More:Mamata Banerjee ने इंडिया गठबंधन को लेकर लिया यूटर्न अधीर रंजन ने कहा,’नहीं कर सकते अब भरोसा’

पूर्व जज के बयान से सियासी बवाल

शांतनु सेन,टीएमसी प्रवक्ता

हालांकि आपको यहां बता दें कि,अभिजीत गंगोपाध्याय के इस बयान की 19 सेकंड की जो वीडियो क्लिप वायरल हो रही है प्राइम टीवी इंडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.बीजेपी उम्मीदवार के इस बयान पर अब बंगाल की राजनीति में सियासी बवाल खड़ा हो गया है.तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने उनके इस बयान की आलोचन करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है.तृणमूल कांग्रेस ने अभिजीत गंगोपाध्याय पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है.टीएमसी ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

समिक भट्टाचार्य,भाजपा प्रवक्ता

Read More:

धाम यात्रा में MP के 3 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत,अब तक कुल 12 श्रद्धालुओं की मौत

ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप

टीएमसी प्रवक्ता शांतनु सेन ने कहा,ये शर्म की बात है एक पूर्व न्यायधीश देश की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करता है.ये भाजपा की गारंटी दिखाई देती है कि,उसके शासन में महिलाओं का अपमान किया जाएगा।वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने इसे टीएमसी की चाल बताते हुए वीडियो को फर्जी बताया है.बंगाल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा भाजपा को बदनाम करने के लिए ये फर्जी वीडियो जारी किया गया है लेकिन टीएमसी की इस तरह की रणनीति का लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Read More:क्या आप भी हैं Android यूजर? तो हो जाएं सावधान….सरकार ने जारी किया अलर्ट,तुरंत कर ले ये काम

शशि पांजा,टीएमसी नेता

TMC ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा,भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममका बनर्जी को लेकर एक बहुत ही भद्दी टिप्पणी की है…हम इसकी निंदा करते हैं.अभिजीत गंगोपाध्याय पूर्व न्यायधीश हैं,बंगाल की संतान हैं उनकी ऐसी भाषा को लेकर हम बंगाल के लोग ही अपमानित हैं…भाजपा नेतृत्व को लगता है कि,जो व्यक्ति जितना गंदा बयान देता है,जितना किसी को अपमानित करता है वो उतना ही ऊपर जाता है.भाजपा का प्रमोशन इसी पर निर्भर करता है? भाजपा को इस पर जवाब देना होगा…उन्होंने जो टिप्पणी की उसे बंगाल की जनता ने देखा है और हमने चुनाव आयोग में ये शिकायत भी की है…ये ‘मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट है या मोदी कोड ऑफ कंडक्ट’?MCC में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के मुताबिक ऐसे बयान नहीं दिए जा सकते हैं, ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.शशि पांजा ने अभिजीत गंगोपाध्याय की चुनाव उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है।

Share This Article
Exit mobile version