मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधीर रंजन को सुनाई खरी-खोटी,CM ममता को लेकर Congress में रार!

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए खूब जमकर चुनाव प्रचार किया. आखिरी चरणों के मतदान से पहले सभी दलों के बीच सियासी बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाने में पीछे नहीं हट रहे है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी का नाम लिए बिना कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जुबानी हमला बोला है.

Read More: Anantnag में आतंकियों ने टूरिस्ट कपल पर बरसाई गोलियां,BJP नेता को उतारा मौत के घाट

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा ?

बताते चले कि, सीएम ममता को लेकर कांग्रेस में रार देखने को मिल रही है. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति के पक्ष में नहीं बोल सकते जो राज्य में उन्हें और उनकी पार्टी को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहता है. उनकी टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान के कुछ घंटों बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनावों के बाद इंडिया ब्लॉक के सत्ता में आने की स्थिति में ममता बनर्जी गठबंधन का हिस्सा होंगी या नहीं, इस पर निर्णय लेने वाले अधीर रंजन चौधरी कोई नहीं हैं.

खड़गे के बयान के बारे में पूछे जाने पर क्या बोले अधीर रंजन?

आपको बता दे कि, मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बारे में पूछे जाने पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मैं किसी ऐसे व्यक्ति के पक्ष में नहीं बोल सकता जो मुझे और बंगाल में हमारी पार्टी को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहता है. यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की लड़ाई है. मैंने उनकी ओर से बात की है.’ चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी के प्रति उनका विरोध उनके सैद्धांतिक रुख से उपजा है, न कि व्यक्तिगत हित या अहित से. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘उनसे मेरा कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है. लेकिन मैं उनकी राजनीतिक नैतिकता पर सवाल उठाता हूं.’ बता दें कि अधीर रंजन बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उन्होंने 2019 में यहां से जीत दर्ज की थी.

Read More: RCB ने CSK को 27 रनों से धोया,प्लेऑफ में पहुंची कोहली की टीम,थाला फैंस का टूटा दिल

सीएम ममता के बयान पर अधीर रंजन ने किया पलटवार

पिछले दिनों सीएम ममता ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने पर वह उसे बाहर से समर्थन देंगी. अधीर रंजन चौधरी ने उनके इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. वह भाजपा के साथ जा सकती हैं. इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, ‘ममता बनर्जी गठबंधन के साथ हैं. उन्होंने हाल ही में कहा है कि वह सरकार में शामिल होंगी. अधीर रंजन चौधरी फैसला नहीं लेंगे. फैसला मैं और आलाकमान लेंगे, जो सहमत नहीं होंगे वे बाहर जाएंगे.’

अधीर रंजन चौधरी ने लगाए ये आरोप..

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने पुरुलिया, बांकुरा और झाड़ग्राम में लेफ्ट दलों को बदनाम करने के लिए माओवादियों की मदद ली और फिर उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि बंगाल कांग्रेस यूनिट का इस्तेमाल उनके (ममता बनर्जी) निजी एजेंडे के लिए किया जाए और फिर संगठन को खत्म कर दिया जाए. अगर खड़गे जी मेरे विचारों के खिलाफ बोलते हैं, तो मैं राज्य में जमीनी स्तर पर कांग्रेसियों के लिए बोलना जारी रखूंगा.’ बता दें कि राज्य में टीएमसी और बीजेपी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन में लड़ रहे हैं.

Read More: लगातार कम हो रहा Gold का रेट,जानें कितने रुपये और हुआ सस्ता ?

Share This Article
Exit mobile version