बारिश में इलाज के पुख्ता करें इंतजाम: ब्रजेश पाठक

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- vivek sahi

लखनऊ: बारिश में तमाम तरह की बीमारियां दस्तक देती हैं। इसमें त्वचा रोग, सर्पदंश, डायरिया व मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

सभी प्रकार के संक्रामक रोगों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी रखें। अस्पतालों में पर्याप्त एंटी स्नैक वैनम का इंतजाम कर लें ताकि रोगियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

एंटी स्नैक वैनम का इंतजाम करें…

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बृस्पतिवार को प्रदेश के सभी सीएमओ व सीएमएस को अस्पतालों में दवाओं का पर्याप्त स्टाक जुटाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि बारिश में सर्पदंश की घटनाओं में वृद्धि की आशंका रहती है। एंटी स्कैन वैनम का सीएचसी, जिला स्तरीय अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम कर लिया जाये। इमरजेंसी में एंटी स्नैक वैनम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। किसी भी रोगी के लिए बाहर से दवाएं न मांगयी जाये।

Read more: Samsung ने लॉन्च की अपने अनपैक्ड इवेंट की तारीख…

दवाओं का स्टॉक रखें

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बारिश में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ जाती है। लिहाजा डायरिया, बुखार, सर्दी-जुकाम, त्वचा रोग, पेट दर्द जैसी दवाओं का स्टाक जुटा लें। पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जाँचें भी 24 घंटे हों। यदि किसी इलाके में संक्रामक रोग फैलने की सूचना मिलती है तो सीएमओ टीम भेजकर राहत कार्य करायें।

कोताही बर्दाश्त नहीं…


संक्रामक रोगों की रोकथाम में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। एम्बुलेंस सेवाएं भी रोगियों के मदद के लिए तत्पर रहें। मेडिकल मोबाइल यूनिट रोस्टर के हिसाब पर जायें। ताककि रोगियों को डॉक्टर की सलाह, जरूरी जाँच और दवायें उपलब्ध कराई जा सकें।

Share This Article
Exit mobile version