घर पर बनाए इस आसान विधि से ऑरेंज मोजितो

Mona Jha
By Mona Jha

khana khazana : आज के समय में लोगो के बीच कोल्ड ड्रिंक्स की लोकप्रियता बढती ही जा रही है।वहीं सर्दी हो या गर्मी लोग इसका सेवन करते ही है लेकिन बता दें कि कोल्ड ड्रिंक्स स्वास्थय के लिए बहुत ही हानिकारक होता है अक्सर आपने देखा होगा कि बच्चे हमेशा कोल्ड ड्रिंक्स पीने कि जिद करते रहते है  तो ऐसे में आप उन्हें ऑरेंज की रिफ्रेशिंग ड्रिंक बनाकर पिलाएं जो स्वास्थय के लिए भी हेल्दी रहता है और आप घर पर इसे बहुत ही आसानी से बना सकते है साथ हि बनाने में भी उतना सरल और पिने में  रिफ्रेशिंग रहता है और ऑरेंज की रिफ्रेशिंग ड्रिंक बच्चों व परिवार वालो को भी काफी पंसद आयेगी।

स्वाद में स्वादिष्ट व लाभदायक

आपने देखा होगा कि बच्चे हो या बड़े सभी को कुछ रिफ्रेशिंग ड्रिंक पीने का मन करता है, लेकिन घूम फिर के लोग कोल्ड ड्रिंक या सोडा पीकर अपनी प्यास बुझा लेते हैं, जो सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है तो ऐसे में आप अपने घर वालो को मजेदार सा ऑरेंज ड्रिंक बनाकर उनकि प्यास को आसानी से बूझा सकते है जो सेहत के लिए भी लाभदायक व स्वाद में भी स्वादिष्ट होता है तो चलिए आपको बताते है 5 मिनट में ऑरेंज से बनने वाली रिफ्रेशिंग ड्रिंक कैसे बनाए।

read more:Ghaziabad के इंदिरापुरम से धोखे से पेटीएम लोन लेने वाला अरेस्ट

क्या है इंग्रेडिएंट्स

  •  5  बड़े संतरे के टुकड़े
  •  25 पुदीने के पत्ते
  •  5 बड़े चम्मच पिसी हुई चीनी
  •  2 कप संतरे का रस
  •  2 छोटी चम्मच नमक
  • 1 कप ठंडा सोडा

बनाने की विधि

बता दे कि ऑरेंज मोजितो बनाने के लिए, एक गिलास लें जिसमें  5 संतरे के टुकड़े, 15 पुदीने कि पत्तियां, और चीनी का पाउडर मिला कर ठण्डे पानी व 2 कप संतरे का रस डाल कर मसल लें और  फिर 5 मिनट के अन्दर तैयार है आपका मजेदार ऑरेंज मोजितो तैयार है

Share This Article
Exit mobile version