इन आसान टिप्स से बनाएं घरेलू फेस पैक..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Beauty: आज के बढ़ते प्रदूषण से सबसे ज्यादा नुकसान चेहरे की त्वचा पर होता हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण चेहरे पर टैनिंग जैसी समस्याओं का समना करना पड़ता हैं। जो की चेहरे के लिए बहुत ही हानीकारक होता है। चेहरे पर काला पन त्वचा की खूबसूरती में दाग लगा देता हैं। ऐसे में टैनिंग व फेश के काले पन को हटाने के लिए अकसर लोग मंहगे ट्रीटमेंट का प्रयोग करते हैं। लेकिन आप बिना मंहगे ट्रीटमेंट के प्रयोग के भी त्वचा को निखार सकते हैं। आप घरेलु फेश पैक का प्रयोग कर सकते हैं। जो आपके चेहरे के लिए लाभदायक साबित होता हैं। साथ ही कम खर्च में तैयार भी हो जाता हैं।

Read more: हीमोग्लोबिन बढ़ाने के ये घरेलू नुस्खे, जरूर अपनाएं..

फेश पैक बनाने की सामग्री

चेहरे की चमक और काले धब्बे को हटाने के लिए अकसर लोग मेहगें प्रोडक्टस का प्रयोग करते है। जो की अधिक खर्च के साथ हमारे चेहरे के लिए हानिकारक होता है। ऐसे में आप घर पर ही होममेड फेस पैक बनाकर इसका प्रयोग कर सकते हैं। जो कम खर्च के साथ फेश के लिए बहुत लाभदायक साबित होता है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा सामग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं। आप बस बेसन दही नींबू चंदन का प्रयोग कर के आसानी से इस फेश पैक को तैयार कर सकते हैं।

बेंसन नींबू का फेस पैक

  • इस फैस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच नींबू
  • एक चम्मच बेसन
  • एक चम्मच दही

आप इन सब चीजों का प्रयोग कर के फेस पैक बना सकते हैं। अगर आप चाहे तो गुलाब जल का भी उपयोग कर सकते हैं। इन सभी चीजों को मिलाकर फिर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगाकर आपकी त्वचा पर बेहतर असर होगा और आपकी त्वचा साफ और खूबसूरत हो जाएगी।

नीम के पत्तो का फेश पैक

  • इस फैसपेक को बनाने के लिए नीम का पेस्ट बना ले।
  • फिर उसे अपनी त्वचा पर लगाएं और साथ ही साथ अपने गर्दन पर भी लगाएं।
  • थोड़ी देर बाद में सक्रब करे और फिर अपने चेहरे को पानी से धो ले।
  • आपके चेहरे की त्वचा बहुत ही सॉफ्ट और ग्लोईग हो जाएगी।

मूलतानी मिट्टी का फेश पैक

चेहरे को चमकदार व सुदंर बनाने के लिए आप मुलतानी मिट्टी का भी प्रयोग कर सकते हैं। चलिए आपको बताते है कि कैसे आप इसका प्रयोग कर के अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं।

  • एक चम्मच मुलतानी मिट्टी
  • एक चम्मच बेसन
  • एक चम्मच दही
  • इन सब को मिलाकर चेहरे पर लगाए।
  • फिर चेहरे को पानी से धो ले।
Share This Article
Exit mobile version