Patna Accident News : बिहार की राजधानी पटना से दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में मेट्रो कार्य में लगी क्रेन और एक ऑटो रिक्शा की टक्कर में करीब सात लोगों की मौत हो गई है ,जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है, तो वहीं उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे की जांच जारी है। वहीं इस सड़क हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है,और इस दौरान वहां के आक्रोशित लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया।
Read more : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की 12वीं सूची,AAP ने भी घोषित किए 4 प्रत्याशी,जानें किसे कहां से मिला टिकट ?
हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया
सूत्रों के मुताबिक यहां के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में न्यू बाईपास पर रामलखन पथ मोड़ के समीप क्रेन की टक्कर से ऑटो से हो गई थी। ऑटो में आठ लोग सवार थे। जिनमें से 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों ने अस्पताल ले जाने के समय में दम तोड़ दिया। वहीं, एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा मीठापुर से जीरो माइल की तरफ से जा रहा था, तभी मेट्रो निर्माण कार्य में लगी क्रेन से उसकी टक्कर हो गई। इधर, हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।
Read more : केजरीवाल ने जनता के नाम लिखी एक और चिट्टी,AAP सांसद संजय सिंह ने पढ़कर BJP पर निकाली भड़ास
बेटी-दामाद और नाती समेत कुल 7 लोगों की जान गई
आपको बता दें कि इस हादसे में ससुर, बेटी-दामाद और नाती समेत कुल सात लोगों की जान चली गई। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित राम लखन पथ का है। यहां सुबह करीब 3:44 पर मेट्रो बाईपास पर क्रेन से पटना मेट्रो के निर्माण का काम किया जा रहा था। इसी दौरान पुराने बस स्टैंड की तरफ से आ रहे ऑटो रिक्शा की क्रेन से टक्कर हो गई। टेंपो पर कुल 8 लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि चार लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई, तो वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है, जिस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
Read more : “हम सार्वजनिक माफी मांगना चाहते हैं”-,पतंजलि विज्ञापन केस मामले में सुप्रीम कोर्ट में बोले रामदेव..
हादसे के मृतकों की सूची
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम इस प्रकार हैं। पिंकी सरण (28) और अभिनंदन (5) मोतिहारी जिले सेमरा सकरदिरा का रहने वाला है। लक्ष्मण दास जलेसर धाम नेपाल का रहने वाले हैं।उपेंद्र कुमार बैठा (38) रोहतास जिले प्रेमपुर पतारी गांव का है। बैठा सासाराम से आ रहे थे। तीन अन्य मृतकों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।