Kanker में  सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन,18 नक्सली समेत 25 लाख का इनामी कमांडर ढेर

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Chhattisgarh News: देश में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है, लेकिन उससे पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों पर पुलिस का बड़ा ऐक्शन देखने को मिला है. दरअसल, चुनाव से पहले 16 अप्रैल को कांकेर में सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ एनकाउंटर ऑपरेशन चलाया, जिसमें 18 नक्सलियों समेत एक टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव मारा गया है. इस मुठभेड में पुलिस ने बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक राइफलें भी बरामद की गई हैं. वही, इस दौरान 3 पुलिसकर्मी के भी घायल होने की जानकारी पुलिस ने साझा की है.


Read More:EVM मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, कहा- ‘जर्मनी में ऐसा होता होगा, यूरोपीय उदाहरण यहां काम नहीं आते’

25 लाख रूपय का इनामी था टॉप नक्सल कमांडर

कांकेर के SP कल्याण एलिसेला ने इस बात की पुष्टी करते हुए बताया कि कांकेर जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 3 जवान घायल हो गए. उन्होंने बताया कि छोटेबेठिया क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था. संयुक्त दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें 3 जवान घायल हो गए.

Read More:Bengal में ममता सरकार पर गरजे PM मोदी, कहा – “राम नवमी समारोह को रोकने की साजिश रची रही TMC”

25 लाख रुपये का इनामी था टॉप नक्सल कमांडर

मुठभेड़ से जुड़ी जानकारी देते हुए कांकेर के SP कल्याण एलिसेला ने बताया कि, नक्सलियों का टॉप कमांडर शंकर राव भी मारा गया है. मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सुरक्षाबलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए. सुरक्षबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया टॉप नक्सली कमांडर शंकर राव पर पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनाम रखा था.

Read More:डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन,आशीर्वाद लेकर मुलायम सिंह यादव को अर्पित की पुष्पांजलि

इन 14 जिलों में नक्सलियों का प्रभाव

छत्तीसगढ़ को नक्सली प्रभावित राज्यों के मामले दूसरा रैंक हासिल हैं. वही, गृह मंत्रालय के अनुसार, छत्तीसगढ़ के 14 जिलें सबसे ज्यादा नक्सली प्रभावित है. जिनमें बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, राजनंदगांव, सुकमा, कबीरधाम और मुंगेली नक्सल प्रभावित हैं. जारी हुए आंकड़ों की मानें तो, छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों में पिछले काफी दिनों से कमी नहीं आ रही है.

Read More:दिल्ली में एक सिरफिरे शख्स ने की ताबाड़तोड़ गोलीबारी, ASI की हत्या कर खुद भी कर ली आत्महत्या…

Share This Article
Exit mobile version