Srinagar-Jammu: श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस, SDRF और रामबन सिविल QRT की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. मौके पर पहुंची टीम ने बचाव अभियान शुरु कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि एक यात्री कैब रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर गहरी खाई में गिर गई.
read more: इंसानियत शर्मसार! शख्स ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की कर दी हत्या,हत्यारा मौके से फरार
मौके पर पहुंची बचाव टीम
बता दे कि इससे पहले भी रामबन जिले में हादसा हो चुका है. 5 मार्च को हाईवे पर भीषण हादसा होने करी वजह से दो लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा भी बैटरी चश्मा इलाके में एक टाटा सूमो के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. आज भी एक दर्दनाक हादसा हो गया है,जिसमें 10 लोगों की जान चली गई है. मौके पर पहुंची बचाव टीम ने सुबह से बचाव अभियान शुरू कर दिया था, लेकिन फिलाहल बारिश के चलते इसे रोक सदिया गया है.
गरही खाई में गिरी कैब
आपको बता दे कि बचाव अभियान में अभी तक फिलहाल 10 लोगों के शव बरामद हुए है. बताया जा रहा है कि जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर गहरी खाई में गिर गई. कैब से यात्रा कर रहे कई यात्रियों की मौत की आशंका है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग सवा एक बजे इस हादसे की घटना की सूचना मिली थी. एसएचओ पीएस रामबन, पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम और सिविल क्यूआरटी रामबन सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.