पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसा: 15 यात्रियों की हुई मौत 60 घायल, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दु:ख

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Kanchanjungha Express

Kanchanjungha Express: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दार्जिलिंग (Darjeeling) जिले के फांसीदेवा इलाके से एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर सामने आयी है। कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express), जो सियालदाह (sealdah) जा रही थी, जिसको पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। यह घटना रंगापानी और निजबाड़ी के बीच हुई। इस भयंकर टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं है। इस हादसे में 15 लोगों की मृत्यु और 60 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर पता चली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) दार्जिलिंग के लिए रवाना हो चुके हैं। वह घटनास्थल का जायजा लेंगे।

Read more: आज मनाया जा रहा बकरीद का त्योहार, जानिए कुर्बानी के पीछे की वजह

मौके पर पहुंचे पुलिस और रेलवे अधिकारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, रेलवे अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बिना समय गवाए राहत कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। रेलवे ट्रैक से बोगियों को हटाकर फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है। हादसे में घायल यात्रियों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी यात्रियों की पहचान की जा रही है।

Read more: EVM पर छिड़ी बहस,राहुल गांधी से अखिलेश यादव तक हुए हमलावर,उठाए तरह-तरह के सवाल..

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

एक यात्री ने यह भयावह हादसा अपनी आँखों के सामने होते हुए देखा। उसने बताया कि जब वह ट्रेन के अंदर बैठा था तो उसी दौरान अचानक पीछे से जोर का झटका लगा। झटका लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई और तेज चीखें सुनाई देने लगीं। ट्रेन के पिछले हिस्से पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। बाद में पता चला कि इतना बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। आलाकमान को हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोको पायलट्स से पूछताछ शुरू कर दी है। मालगाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है।

Read more: मोदी सरकार 3.0 के संसद का विशेष सत्र 24 जून से शुरू, रिजिजू ने की खड़गे से मुलाकात

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भेजी टीम

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए घटनास्थल पर एक टीम भेजी है। डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दलों को बचाव, रिकवरी और चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। सभी के द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।

यह हादसा न्यू जलपाई गुड़ी से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) के निजबाड़ी के पास खड़ी होने के दौरान हुआ। मालगाड़ी ने तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मारी थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद राहत कार्य तेजी से जारी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

Read more: 18 जून को काशी दौरे पर रहेंगे PM मोदी, किसानों से करेंगे बातचीत,देखें पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी ने जताया दुःख

अचानक हुई इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, “पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दु:खद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है।” पीएम मोदी ने जल्द से जल्द घायलों के ठीक होने की प्रार्थना की। उन्होंने इस घटना के बारे में उच्च अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने कहा कि, “प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जताया दुःख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए इस रेल दुर्घटना में लोगों की मौत की खबर पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि, “मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता की प्रार्थना करती हूं।”

Share This Article
Exit mobile version