उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन टनल का 50 मीटर हिस्सा धंसा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttarkashi: उत्तरकाशी जिले से एक खबर सामने आ रही हैं जहां पर एक बड़ा हादसा हो गया हैं। नवयुगा कंपनी की निर्माणाधीन टनल 50 मीटर हिस्सा सिलक्यारा से डंडालगांव तक धंस गया हैं। यहीं नहीं 36 मजदूर टनल के अंदर ही फंस गए हैं।

read more: भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की दिपावली

50 मीटर का हिस्सा अचानक धंस गया

आपको बताते चले कि निर्माणाधीन टनल का 50 मीटर का हिस्सा अचानक धंस गया। वहीं पर काम कर रहे 36 मजदूर मलबे के अंदर दब गए। जिसकी सूचनम मिलने पर टनल के अंदर फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाले के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं। फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है।

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया

पूरी घटना के बारे में एसपी अर्पण यदुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि टनल के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित है साथ ही उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। अंदर फंसे मजदूरों के लिए एक ऑक्सीजन पाइप टनल के अंदर पहुंचाई गई है। एसपी ने बताया कि पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, 108 इमरजेंसी सेवा, फायर सर्विस के कर्मियों द्वारा राहत व बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।

read more: रामनगरी में दीपावली की धूम, अयोध्या पहुंचे सीएम योगी

सभी मजदूर अंदर फंस गए

मिली कुछ जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन टनल में सिलक्यारा की तरफ से सुरंग के मुख्य द्वार से करीब 200 मीटर की दूरी पर भूस्खलन हुआ जिसके कारण काम कर रहे सभी मजदूर अंदर फंस गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि जो मजदूर सुरंग में काम कर रहे थे वे सभी फिलहाल 2800 मीटर अंदर मौजूद हैं।

Share This Article
Exit mobile version