Kerala Cargo Ship Fire: केरल में कोच्चि तट के पास एक कंटेनर जहाज एमवी वान हाई में विस्फोट के समय जहाज पर कुल 22 चालक दल के सदस्य थे और उसमें कंटेनरयुक्त माल था।
केरल में कोच्चि तट के पास कोलंबो से न्हावा शेवा जा रहे एक कंटेनर जहाज एमवी वान हाई में डेक के नीचे विस्फोट के बाद आग लग गई। विस्फोट के समय से व्यापारी जहाज के 4 चालक दल के सदस्य लापता हैं,जिनकी तलाश जारी है और 5 चालक दल के सदस्य घायल हैं।
व्यापारी जहाज में विस्फोट से मची अफरा-तफरी
व्यापारी जहाज पर कुल 22 चालक दल के सदस्य थे और उसमें कंटेनरयुक्त माल था। तटरक्षक हेलिकॉप्टर ने नुकसान का आंकलन किया है और जहाज को मरम्मत के लिए भेजा गया है। तटरक्षक जहाज राजदूत और अर्नवेश, सचेत को अग्निशमन और बचाव में सहायता के लिए भेजा गया है।
4 क्रू मेंबर्स लापता,खोजबीन जारी
इंडियन कोस्ट गार्ड के मुताबिक हादसे के दौरान कार्गों पर 22 क्रू मेंबर्स सवार थे जिनमें से 4 लापता बताए जा रहे हैं जबकि 5 मेंबर्स घायल हैं।न्यू मंगलौर के पास इंडियन कोस्ट गार्ड के शिप-राजदूत,अर्नवेश,सचेत,समुद्र पहरी और सी-144 लापता मेंबर्स के रेस्क्यू में जुटे हैं।रेस्क्यू में इंडियन नेवी का आईएनएस सूरत भी शामिल है इसके अलावा कोच्चि के नेवी एयर स्टेशन आईएनएस गरुड़ से नेवी डोर्नियर प्लेन की मदद लेने की भी तैयारी की जा रही है।
कंटेनर में विस्फोट से हुआ हादसा!
आपको बता दें कि,जिस समय जहाज पर जोरदार विस्फोट हुआ तभी अफरा-तफरी मच गई हादसे के समय जहाज पर 22 क्रू मेंबर्स मौजूद थे इनमें से 4 अबतक लापता है जबकि 5 अन्य गंभीर चोट की वजह से घायल हैं हालांकि अन्य सभी मेंबर्स सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने राहत और बचाव कार्य तेज किया है।जहाज पर विस्फोट किस कारण इसकी जांच की जा रही है लेकिन माना जा रहा है कि,जहाज पर 600 कंटेनर लदे हुए थे जिनमें से 50 से अधिक विस्फोट के बाद समुद्र में गिर गए आशंका जताई जा रही है कि,विस्फोट किसी कंटेनर के अंदर से हुआ है।
Read more: HKU5 Virus: कोरोना के बाद एक नए वायरस का आगमन, जानें इसके लक्षण और उपाय?