सलेमपुर में बड़ा हादसा, करंट की चपेट से मां-बेटी की मौत

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • मां-बेटी की मौत

उ0प्र0 (देवारिया): संवाददाता- रवि रावत

Deoria: सलेमपुर नगर पंचायत के परशुराम धाम वार्ड में शुक्रवार को दोपहर बाद हैंडपंप में लगे टिल्लू पंप में करंट उतरने से मां और बेटी की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गोपाल पांडेय ने बताया कि करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मृत्यु हुई है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है

टिल्लू पंप में उतरा करंट

देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सलेमपुर नगर पंचायत के परशुराम धाम वार्ड में शुक्रवार को दोपहर बाद हैंडपंप में लगे टिल्लू पंप में करंट उतरने से मां और बेटी की मौत हो गई। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 परशुरम धाम वार्ड निवासी कृष्ण कुमार जायसवाल सऊदी अरब में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। शुक्रवार को उनकी पत्नी सरोज जायसवाल (48) व बेटी भूमि जायसवाल (18) घर का गेट बंद कर अंदर थीं। जब उनकी छोटी बेटी स्कूल से घर दोपहर बाद करीब 2 बजे आई तब घर का मेन दरवाजा बंद था। आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।

अनहोनी की बात कह छोटी बेटी चिल्लाने लगी। शोर सुन अगल-बगल के लोगों ने खिड़की के रास्ते जब घर के अंदर प्रवेश किया तो हैंडपंप से चिपकर मां-बेटी ऊपर नीचे गिरी पड़ी थीं। आनन-फानन लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Read more: बदलते मौसम में ऐसे करें अपना बचाव..

मां को बचाने दौड़ी बेटी भी आई चपेट में

बता दें कि हैंडपंप में लगे टिल्लू पंप में करंट उतरने पर एक महिला चपेट में आ गई। मौके के हालात बता रहे थे कि सबसे पहले करंट की चपेट में सरोज आई थी। मां को बचाने के लिए बेटी भूमि गई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। इस दौरान करंट से दोनों की मौत हो गई। अंदर से दरवाजा बंद था। जिसके चलते मां-बेटी के करंट की चपेट में आने की आवाज बाहर किसी तक नही पहुंच पायी। इस घटना की भनक पड़ोसियों को नहीं लग सकी। अगर दरवाजा खुला होता तो शायद दोनों की जान बच जाती।

Share This Article
Exit mobile version