रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, अब तक 12 की मौत

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Rudraprayag Accident

Rudraprayag Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टैंपो ट्रैवलर अचानक अलकनंदा नदी में जा गिरा। वाहन में करीब 26 यात्रियों के होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 12 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है। कई लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है और कुछ लोग अभी भी बुरी तरह फंसे हुए हैं।

Read More: UP News: साक्षी महराज का छलका दर्द कहा-सरयू में लहू बहाने वालो का आज अयोध्या पर राज

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एनडीआरएफ (NDRF) द्वारा त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। सभी घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जा रहा है। गुप्तकाशी से हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंच गया है। पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर पहुंच चुकी है और सारी टीमें रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं।

Read More: सुनीता केजरीवाल को दिल्ली HC का सख्त निर्देश..’सोशल मीडिया से हटाएं सुनवाई की वीडियो’

मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख

इस भयावह हादसे की खबर पर दु:ख जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “उन्हें टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”

देश में लगातार कोई न कोई अनहोनी हो रही है। बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में भी आतंकी हमला हुआ है। जिनमें कई मासूम लोगों की जान चली गयी। पिछले पांच दिनों में तीन आतंकी हमले हुए हैं। पहला हमला रियासी में, दूसरा कठुआ में और तीसरा डोडा में हुआ है। इन हमलो के बाद ये हादसा वाकई पीड़ादायक है।

Read more: PM Modi Bihar Visit: नालंदा विश्वविद्यालय के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी जायेंगे बिहार

Share This Article
Exit mobile version