Oman Airlines में बड़ा हादसा: लगेज लोडिंग के दौरान अचानक स्टार्ट हुआ इंजन, उड़ने लगा सामान!

Mona Jha
By Mona Jha

Oman Airlines: केरल के त्रिची में एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी की हालिया घटना के बाद अब नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) से एक और अजीब मामला सामने आया है। यह घटना 5 अक्टूबर को हुई, लेकिन अब इसकी जानकारी सार्वजनिक हुई है। इस मामले में ओमान एयरलाइंस के एक विमान में बहुत ही चौंकाने वाली स्थिति उत्पन्न हो गई जब विमान का इंजन अचानक स्टार्ट हो गया, जबकि लगेज लोडिंग का कार्य चल रहा था।

Raed more: PM Internship Scheme: सरकार दे रही युवाओं को कौशल विकास और स्टाइपेंड का अवसर,आज से रजिस्ट्रेशन शुरू..

क्या है मामला

नई दिल्ली से मस्कट जाने के लिए तैयार हो रही ओमान एयरलाइंस की उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ। विमान पर सामान लोड किया जा रहा था, तभी अचानक उसका इंजन चालू हो गया। इस अप्रत्याशित घटना ने न केवल एयरलाइन के कर्मचारियों को, बल्कि वहां मौजूद लोगों को भी चौकान दिया। ऐसे समय में जब विमान सामान्यत: जमीन पर होता है, और तकनीकी काम चल रहा होता है, इंजन का स्टार्ट होना एक गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है।

Raed more: Navneet Rana नहीं लड़ेंगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, पति रवि राणा ने BJP को लेकर कर दिया बड़ा दावा

मामले की जांच शुरू

इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी से न केवल विमान के भीतर मौजूद यात्रियों की जान को खतरा होता है, बल्कि इसके आस-पास काम कर रहे स्टाफ और अन्य लोगों के लिए भी यह स्थिति बेहद खतरनाक बन जाती है। एयरलाइंस द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है ताकि यह समझा जा सके कि यह घटना कैसे हुई और भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से कैसे बचा जा सकता है।

Raed more: PM Internship Scheme: सरकार दे रही युवाओं को कौशल विकास और स्टाइपेंड का अवसर,आज से रजिस्ट्रेशन शुरू..

इससे पहले त्रिची में एयर इंडिया के विमान में गड़बड़ी

वहीं इससे पहले तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर एंडिया की फ्लाइट IX 613 में तकनीकी खराबी के चलते तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है। लैंडिंग गियर में खराबी आने की वजह से पायलट ने इमरजेंसी घोषित थी। इसके बाद विमान को वापस त्रिची हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया है और विमान त्रिची एयरपोर्ट के ऊपर 2 घंटे से अधिक तक चक्कर लगाचा रहा।

Share This Article
Exit mobile version