Muzaffarnagar में बड़ा हादसा,भरभरा कर गिरी छत..कई लोग दबे,1 की मौत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Muzaffarnagar

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज एक बड़ा हादसा हो गया. एक बिल्डिंग गिरने की वजह से उसमें कई लोग दब गए. बिल्डिंग गिरते ही अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरु कर दिया. आसपास में मौजूद लोगों मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे. राज्य के सीएम योगी ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है.

Read more: IPL के इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला आज,MI ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देष

सीएम योगी ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने हादसे में घायलों के उपचार के लिए डॉक्टर्स की टीम को मौके पर पहुंचने का निर्देष दिया है. आगे सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि पूरी रात तब तक राहत अभियान चलाया जाएगा, जब तक अंतिम व्यक्ति सुरक्षित न निकाल लिया जाए. बताते चले कि ये पूरी घटना जानसठ थाना क्षेत्र की है.

डीएम ने क्या कहा ?

सीएम योगी के निर्देश पर आनन-फानन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और राहत-बचाव कार्य जारी है. इसके लिए मौके पर करीब 15 से 16 जेसीबी बुलाई गई है. ये सभी मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही है. इस हादसे को लेकर डीएम ने मुजफ्फरनगर ने कहा कि, मलबे में बहुत लोगों के दबे होने की सूचना मिली है. फिलहाल 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और एक मजदूर की मौत हुई है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस प्रशासन मौके पर है और पूरी व्यवस्था कर रही है. गैस कटर, गाड़ी, पॉप लाइन और जेसीबी राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की सूचना है. हमारी अपील है कि सभी लोग सहयोग दें.

Read more: छात्र जीवन से ही राजनीति मे सक्रिय रहे उमेश सिंह गाजीपुर लोक सभा सीट से BSP प्रत्याशी घोषित

Share This Article
Exit mobile version