Ladakh में बड़ा हादसा,टैंक अभ्यास के दौरान आया सैलाब,नदी में बहे 5 जवान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
ladakh में बड़ा हादसा

Ladakh Tank Accident News: लद्दाख में आज भारतीय सेना के जवानों के साथ एक बड़ा और दुखद हादसा हुआ है. दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे पांच जवान बह गए. यह हादसा चीन के साथ लगने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास हुआ है. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को लद्दाख में टैंक को नदी पार कराया जा रहा था. यह रूटीन एक्सरसाइज थी.

Read More: 150 दिनों बाद जेल से रिहा हुए पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren…बोले ‘षड्यंत्र रचकर मुझे सलाखों के पीछे रखा गया’

घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी

समाचार एजेंसी के मुताबिक, सेना के जवान दौलत बेग ओल्डी में नदी पार करने का अभ्यास कर रहे थे, तभी अचानक जलस्तर बढ़ गया. इस दौरान सेना का टैंक नदी के गहरे हिस्से में फंस गया और उसमें पानी भरने लगा, जिससे पांच जवान बह गए. फिलहाल घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है.रक्षा अधिकारियों ने बताया कि टैंक में एक जेसीओ और चार जवान थे. एक जवान को लोकेट कर लिया गया है, जबकि बाकी चारों की तलाश जारी है.

Read More: Road Accident: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दो कारों की टक्कर में 7 की मौत,5 घायल

सेना ने बनाई टैंक रिपेयर फैसिलिटी

आपको बता दे कि हादसे का शिकार हुआ टैंक भारतीय सेना का टी-72 टैंक था, जो लंबे समय से सेना के उपयोग में है. भारत के पास कुल 2400 टी-72 टैंक हैं. इस हादसे से पहले, सेना ने दौलत बेग ओल्डी में टैंक रिपेयर फैसिलिटी बनाई थी. यह फैसिलिटी 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और दुनिया की सबसे ऊंचाई वाली टैंक रिपेयर फैसिलटी है.सेना ने इस क्षेत्र में करीब 500 टैंक तैनात किए हुए हैं. यह हादसा ऐसे समय पर हुआ है जब पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ लगने वाली सीमा के करीब सैन्य तैयारियों को मजबूत किया जा रहा है.

Read More: राज्यपाल और CM ममता के बीच टकराव!CV Anand Bose ने दायर किया मानहानि का मुकदमा

पिछले साल भी हुआ था दर्दनाक हादसा

आपको बता दें कि पिछले साल भी ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हुआ था.जब सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई थी. सेना के इस काफिले में 5 गाड़ियां शामिल थी. जिसमें 34 जवान सवार थे. इस हादसे में एक जवान घायल भी हुआ था. दरअसल गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया था, जिससे ट्रक खाई में जा गिरा था.

Read More: दिल्ली पुलिस ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमले के मामले में दर्ज की FIR

Share This Article
Exit mobile version