जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत

Mona Jha
By Mona Jha

Jammu and Kashmir News :जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है । जहां तीर्थ स्थल पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक यात्री बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसके बाद बस खाई में जा गिरी है। वहीं इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर सामने आई है।

आपको बता दें कि ये दिल दहला देने वाला घटना रियासी जिले में शिवखोड़ी तीर्थ स्थल की है। वहीं पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

Read more :आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए नरेंद्र मोदी..

श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला

वहीं जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादियों के गोलीबारी में 3 लोग मारे गए है। यह आतंकवादियों का वहीं समूह है, जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।

आपको बता दें कि इस घटना के बारें में अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि शिव खोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाच गांव में हमला हुआ। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Read more :तीसरी बार बन गई मोदी सरकार,यहां देखे कौन-कौन ले रहा शपथ..

33 करोड़ देवताओं के प्रतीक माना जाता है

बता दें श्री शिव खोड़ी गुफा जिला रियासी में स्थित मंदिर के आधार शिविर रनसू से लगभग 4.0 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु भगवान शिव का दर्शन करने के लिए आते हैं। गुफा की विशिष्ट विशेषता प्राकृतिक रूप से निर्मित 4 फीट ऊंचा ‘शिवजी महाराज लिंगम’ है। गुफा के अंदर पत्थरों पर अंकित अन्य प्राकृतिक देवता भी मौजूद हैं। ये देवता हिंदू देवताओं के 33 करोड़ देवताओं के प्रतीक हैं।

श्री शिव खोड़ी श्राइन बोर्ड का गठन 2003 में किया गया था। इसके बाद 11 फरवरी 2008 को जम्मू- कश्मीर राज्य विधानमंडल ने श्री शिव खोड़ी तीर्थ के बेहतर प्रबंधन, प्रशासन और शासन के लिए एक अधिनियम पारित किया, जिसका नाम था ‘जम्मू और कश्मीर श्री शिव खोड़ी तीर्थ अधिनियम 2008’ रखा गया था।

Share This Article
Exit mobile version