Chitrakoot में बड़ा हादसा,डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर,5 लोगों की मौत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: यूपी में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है. आज चित्रकूट में सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर एक ऑटो रिक्शा को बहुत ही जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

read more: UP में नए मोर्चे का ऐलान!साथ आए Pallavi Patel-असदुद्दीन ओवैसी,BJP या सपा किसको लगेगी सेंध?

स्थानीय लोगों ने राहत बचाव का काम किया

ये पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कपसेठी अमानपुर गांव के नेशनल हाइवे का है.ऐसा बताया जा रहा है कि डंपर काफी तेज रफ्तार से आ रही थी,जिसने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो का आगे का पूरा हिस्सा ध्वस्त हो गया. हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि ऑटो रिक्शा में बैठे लोग बाहर जाकर गिरे.वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने राहत बचाव का काम शुरू किया.

‘टक्कर मारने के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से फरार

मिली जानकारी के अनुसार ऑटो रिक्शा से टक्कर के बाद डंपर का ड्राइवर मौके फरार हो गया. बताया जा रहा है कि ऑटो चित्रकूट रेलवे स्टेशन से रामघाट जा रहा था, जिसमें 9 लोग सवार थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑटो ने जब आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, आसपास के लोग भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. जिसके बाद तत्काल घायलों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

read more: ‘नया महाभारत शुरू हो गया,चक्रव्यूह में घेरने की साजिश रची गई’ऐसा क्यों बोले Pappu Yadav?

Share This Article
Exit mobile version