Kota के हॉस्टल की बिल्डिंग में बड़ा हादसा,लगी आग, कई छात्र जख्मी…

Mona Jha
By Mona Jha

Rajasthan Fire News:  राजस्थान के कोटा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक हॉस्टल में आग लगने से 8 स्टूडेंट्स झुलस गए हैं,जिसमे से दो को गंभीर हालात में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई।ये घटना के वक्त हॉस्टल में 60 से ज्यादा छात्र मौजूद थे। आग लगने के बाद हॉस्टल में भगदड़ मच गई इस बीच एक छात्र ने अपनी जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, शुरुआती जांच में हॉस्टल मालिक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल मालिक ने अंदर ही बिजली का एक बड़ा ट्रांसफार्म लगलाया हुआ था जिसमें शॉर्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ।

Read more : Muzaffarnagar में बिल्डिंग गिरने से हादसा, अब तक 18 का रेस्क्यू,2 की मौत

60 से ज्यादा छात्र थे मौजूद

बताया जा रहा है कि सभी स्टूडेंट्स को पुलिस ने हॉस्टल संगठन की मदद से दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करवाया है, इसा के साथ छात्रों के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी करवाया गया है। वहीं दो छात्रों का अस्पताल में उपचार चल रहा है और बाकी 6 छात्रों को उपचार के बाद अस्पताल से हॉस्टल भेज दिया है। गनीमत रही की हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। स्टूडेंट्स के सामान जरूर जल गए।

Read more : आज का राशिफल: 15 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 15-04-2024

एसपी कलेक्टर सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

वहीं इस घटना के बाद निगम CFO राकेश व्यास ने बताया कि -“आदर्श हॉस्टल में संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हॉस्टल मालिक की लापरवाही से हुआ हादसा, अब होगी पूरी जांच।वहीं ये घटना कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में स्थित एक हॉस्टल की है, जहां अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही कुन्हाड़ी थाना पुलिस, नगर निगम के CFO राकेश व्यास और दमकल की टीम ने मौके पर आग बुझाई। इस बीच एसपी कलेक्टर सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

“जिन छात्रों को चोट लगी है उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया”

आपको बता दें कि अस घटना के बाद कोटा सिटी एसपी अमृता दूहन ने बताया कि-” कुंन्हाडी थाना इलाके में लक्ष्मण विहार है उसमें आदर्श रेजिडेंसी में सुबह 6:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। यह पांच मंजिला हॉस्टल है जिसमें 75 कमरे हैं और 61 स्टूडेंट्स रहते हैं, सभी स्टूडेंट्स को काउंट कर लिया गया है, सभी सुरक्षित हैं, जिन छात्रों को चोट लगी है उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 8 स्टूडेंट्स को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है, जिसमें से दो स्टूडेंट्स अस्पताल में भर्ती हुए हैं और बाकी स्टूडेंट्स को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।”

Share This Article
Exit mobile version