Kanpur: कानपुर (Kanpur) में बीती रात एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया. वाराणसी से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) (ट्रेन संख्या 19168) कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, जो राहत की बात है. हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यात्रियों को सुरक्षित निकालने की व्यवस्था की.
रेल मंत्री का बयान: साजिश का संकेत
हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ट्विटर पर बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि आज सुबह 2 बजकर 35 मिनट पर ट्रेन का इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकरा गया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे के बाद ट्रेन पर कई निशान मिले हैं और साक्ष्य को सुरक्षित रखा गया है. रेल मंत्री ने बताया कि इस मामले की जांच में आईबी और यूपी पुलिस भी जुट गई है. उन्होंने बताया कि यात्रियों और कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है और अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए नई ट्रेन की व्यवस्था की गई है.
अधिकारियों का आकलन: बड़ा हादसा टला
आपको बता दे कि कानपुर (Kanpur) में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राकेश वर्मा ने हादसा स्थल का आकलन किया और जानकारी दी कि ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतर गई थीं. हालांकि, किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है और रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रित किया.
Read More: Doctor Strike: AIIMS गोरखपुर की इमरजेंसी में बवाल,डॉक्टर और तीमारदार के बीच झगड़ा,2 घायल
डर और दहशत का माहौल
इस हादसे के बाद यात्रियों के बीच डर और दहशत का माहौल देखने को मिला। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एक यात्री ने कहा कि जैसे ही ट्रेन कानपुर रेलवे स्टेशन से निकली, कुछ ही देर बाद एक तेज आवाज सुनी गई और कोच हिलने लगे। उन्होंने बताया कि उस समय बहुत डर लग रहा था, लेकिन शुक्र है कि ट्रेन रुक गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
ट्रेन सेवाओं में बदलाव
इस हादसे के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों की यात्रा में बदलाव किया है.
- ट्रेन संख्या 04143 (खजुराहो-कानपुर सेंट्रल) की यात्रा 17 अगस्त 2024 को बांदा में आंशिक रूप से निरस्त कर दी गई है.
- ट्रेन संख्या 04144 (कानपुर सेंट्रल-खजुराहो) 17 अगस्त 2024 को बांदा से ही चलेगी.
- ट्रेन संख्या 05326 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर) की यात्रा 16 अगस्त 2024 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, भिंड, इटावा, और कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित कर दी गई है.
रेलवे सुरक्षा पर खड़े हो रहे सवाल
कानपुर (Kanpur) में हुए इस ट्रेन हादसे से बड़ा नुकसान तो टल गया, लेकिन यह घटना रेलवे सुरक्षा के मुद्दे पर कई सवाल खड़े करती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साजिश की आशंका जताई है और मामले की गहन जांच की बात कही है. इस हादसे से सीख लेते हुए रेलवे को भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और भी सतर्क रहने की जरूरत है.
Read More: Himachal Pradesh में भारी बारिश का कहर! रामपुर में बादल फटा, ऊना में पुल टूटा और हाईवे बंद