Delhi News: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल वन पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां टर्मिनल के बाहर लोहे के पिलर्स के सहारे खड़ी छत अचानक ढह गई, जिससे कई निजी वाहन और टैक्सियां क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में अब तक आठ से नौ लोगों के घायल होने और एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
Read More: भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर T20 World Cup के फाइनल में मारी Entry
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
बताते चले कि दमकल विभाग के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Service) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे हमें छत गिरने की सूचना मिली थी और तुरंत तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है.
Read More: Delhi मानसून की पहली बारिश से राहत लेकिन मुसीबतें बढ़ीं,IGI एयरपोर्ट पर गिरी छत,3 लोग घायल
विमानन मंत्री ने घटना पर क्या कहा ?
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने घटना पर बयान देते हुए कहा कि वे इस घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं. एयरलाइन्स को सलाह दी गई है कि वे टी-वन पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करें. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और बचाव अभियान अभी भी जारी है.
राहत और बचाव कार्य जारी
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर फंसे लोगों को निकालने का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां और दमकल विभाग मिलकर तेजी से राहत और बचाव कार्य को अंजाम दे रहे हैं. इस हादसे के बाद एयरपोर्ट पर यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
Read More: Bareilly गैंगवार का मुख्य आरोपी राजीव राणा ने किया सरेंडर,ढहाया गया होटल..
हादसे की तस्वीरें आई सामने
बताते चले कि हादसे की तस्वीरों में टर्मिनल की भारी छत वाहनों के ऊपर गिरी हुई दिखाई दे रही है. कार में बैठे लोगों को बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया गया है. इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.शुक्रवार तड़के अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. नोएडा, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में घंटे भर से ज्यादा तेज बारिश हुई. जहां इस बारिश से गर्मी से राहत मिली, वहीं जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ भी टूट गए.
Read More: कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार दिनेश शर्मा का विवादित बयान, कहा-ओवैसी की जीभ काटने वाले को 25 लाख…’