Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. उनके खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 (Section 79) के तहत, जो किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने से संबंधित है, यह केस दर्ज किया गया है. महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.
Read More: Kanwar Yatra पर उठे सवाल: BJP सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सरकार की करी खिंचाई
महिला आयोग की शिकायत पर कार्रवाई
बताते चले कि इस मामले में महिला आयोग (National Commission for Women) ने शुक्रवार, 5 जुलाई को दिल्ली पुलिस को इस मामले में शिकायत दी थी. स्पेशल सेल ने रविवार, 7 जुलाई को इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट अब उस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के हैंडल की जानकारी लेगी, जिससे रेखा शर्मा (Rekha Sharma) के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था.
Read More: पेट्रोल पंप के पास कुआं में मिले शव की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल, महिला आयोग (National Commission for Women) की अध्यक्ष रेखा शर्मा हाल ही में हाथरस हादसे को लेकर घटनास्थल पर पहुंची थीं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. गुरुवार को महुआ मोइत्रा ने इस वीडियो पर टिप्पणी की थी. वीडियो में दिखाया गया कि एक आदमी रेखा शर्मा (Rekha Sharma) के पीछे चल रहा है और उनके ऊपर छाता पकड़े हुए है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया, जिसमें एक यूजर ने सवाल उठाया कि रेखा शर्मा अपना छाता खुद क्यों नहीं ले सकती हैं.
महुआ मोइत्रा की टिप्पणी और विवाद
इस कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने कहा, “वह (रेखा शर्मा) अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं.” इस टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू हो गया और मामले ने तूल पकड़ लिया।.अब महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और दिल्ली की स्पेशल सेल इसकी जांच कर रही है. अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और क्या परिणाम सामने आते हैं.
Read More: Sunil Gavaskar ने क्रिकेट के इस दिग्गज को भारत रत्न देने की कर दी मांग,जानिए कौन है वो ?