Mahoba News: गर्भवती पत्नी का इलाज कराने सांप लेकर Hospital पहुंचा पति,हैरत में पड़े मौजूद तीमारदार और मरीज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
mahoba

Mahoba: महोबा जिला अस्पताल में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है जहां सांप के काटने से अचेत हुई गर्भवती महिला को सांप सहित लेकर पति जिला अस्पताल पहुंचा। हाथ में सांप लिए युवक को अस्पताल में देख मौजूद लोग हैरत में पड़ गए। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को भर्ती कर लिया है। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है।

Read More: Delhi के GTB Hospital में मरीज की गोली मारकर हत्या,बदमाश मौके से फरार

सांप लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स

सांप लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स

बारिश के मौसम में स्नेक बाइट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है तो वहीं जानकारी के आभाव में इससे जुड़े अजीबोगरीब मामले में सामने आ रहे है। ऐसा ही हैरत में डालने वाला जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में देखने को मिला है. जहां एक युवक अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए एक सांप लेकर पहुंच गया। ये नजारा देख वहां मौजूद अन्य तीमारदार और मरीजों में हड़कंप मच गया।

मौजूद मरीज और तीमारदार हैरत में पड़े

मौजूद मरीज और तीमारदार हैरत में पड़े

बताया जाता है कि अजनर थाना क्षेत्र के बछेछर कलां गांव निवासी हरिमोहन की 28 वर्षीय पत्नी 9 माह की गर्भवती पत्नी नीलम राजपूत पानी भर रही थी जहां करीब में ही बैठे एक सांप ने उसे काट लिया। सांप के काटते ही महिला चीख पुकार मचाकर अचेत हो गई। घर में मौजूद पति ने ये नजारा देखा तो डंडे से पीट पीटकर सांप को मार डाला और मरे हुए सांप सहित पत्नी को इलाज के जिला अस्पताल लेकर पहुंच गया।

जहां परिजनों ने महिला को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया तो वहीं थैला खोलकर मरा सांप डॉक्टर की टेबिल रख दिया। ये देख वहां मौजूद मरीज और तीमारदार भी हैरत में पड़ गए। वहीं सांप को दिखाते हुए युवक पत्नी के जल्द इलाज करने के लिए कहने लगा। हरिमोहन बताता है कि 2 फीट लंबे सांप ने उसकी गर्भवती पत्नी को काटा है। सांप जहरीला है या नही इससे अंजान जच्चा बच्चा को कोई नुकसान न हो और सही इलाज के लिए ही अस्पताल में सांप लेकर आया है।

डॉक्टर ने दी जानकारी

डॉक्टर ने दी जानकारी

इमरजेंसी वार्ड में मौजूद हर कोई यह मंजर देख हैरत में पड़ गया कि कैसे अजीबोगरीब हरकत करते हुए युवक सांप को लेकर ही अस्पताल इलाज कराने आया है। ड्यूटी में तैनात आकस्मिक चिकित्सक डॉक्टर पंकज राजपूत ने टेबिल से सांप को हटाते हुए महिला का इलाज किया है। डॉक्टर बताते है कि युवक गर्भवती महिला के इलाज के लिए सांप लेकर आया था जिसे हिदायत दी गई कि अस्पताल सांप लेकर आने की जरूरत नहीं है। महिला को काटने वाला सांप जहरीला नही है जिससे महिला की हालत ठीक है।

Read More: UP BJP Working Committee: जेपी नड्डा की बातों पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने किया पलटवार

Share This Article
Exit mobile version