Maharashtra: 84 की उम्र में भी राजनीति से संन्यास का सवाल नहीं, शरद पवार का बड़ा बयान, कहा ‘यह बूढ़ा आदमी नहीं रुकेगा’

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Maharashtra

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता और एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने एक बार फिर अपनी उम्र को लेकर आई टिप्पणियों पर करारा जवाब दिया है। मंगलवार को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने मंच से एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ युवा लड़के उनके पोस्टर लेकर खड़े थे, जिसमें लिखा था ’84 साल पुराना’। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने कहा, “आप चिंता न करें, हमें अभी बहुत दूर तक जाना है। यह बूढ़ा आदमी नहीं रुकेगा। चाहे 84 साल का हो जाऊं या 90 साल का, जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं ले जाता, तब तक मैं नहीं रुकूंगा।”

Read more: Lucknow: 30 घंटे के भीतर दूसरा अग्निकांड; अवैध इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग, 50 करोड़ का नुकसान

राजनीति छोड़ने की अटकलों पर लगाया विराम

शरद पवार ने अपने इस बयान से यह स्पष्ट कर दिया कि वह राजनीति से संन्यास लेने की किसी भी अटकल को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके विरोधियों का यह सोचना गलत है कि उम्र के कारण वह राजनीति से दूर हो जाएंगे। शरद पवार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही हैं और उनके भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद राजनीतिक समीकरणों में बदलाव देखने को मिल रहा है।

पिछले साल अजित पवार (Ajit Pawar) के एनसीपी से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ जाने के बाद, शरद पवार ने एनसीपी-एसपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-सामाजिक परिवर्तन) का गठन किया था। शरद पवार का यह कदम उनकी राजनीतिक सक्रियता का प्रतीक माना जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि वह अपने विरोधियों की चुनौतियों के बावजूद मजबूती से मैदान में डटे हुए हैं।

Read more: Lucknow Crime: डिलीवरी बॉय हत्या मामले में हुआ चौंका देने वाला खुलासा, Flipkart कंपनी में ही काम करता था कातिल

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

इसी बीच, चुनाव आयोग आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों (Maharashtra and Jharkhand assembly elections) की तारीखों का ऐलान करने वाला है। चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस 3:30 बजे होगी, जिसमें दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड की विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी 2025 को खत्म होगा।

Read more: Baba Siddique: मरीन लाइंस कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होंगे सुपुर्द-ए-खाक, भारी भीड़ के बीच नम आंखों से दी गई विदाई

उपचुनावों की भी हो सकती है घोषणा

चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के अलावा तीन लोकसभा और कम से कम 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा भी किए जाने की संभावना है। इनमें उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिन पर मतदान होना है। इसके साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा हो सकती है। वायनाड सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी।

Read more: Bahraich: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा, पथराव और गोलीबारी में युवक की मौत, कई घर जलकर राख

वायनाड सीट पर उपचुनाव की संभावना

राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की थी। बाद में राहुल गांधी ने वायनाड सीट से इस्तीफा देकर रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का फैसला किया। अब चुनाव आयोग वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर सकता है।

Read more: Varanasi Stampede: नाटी इमली के भरत मिलाप में भगदड़ से मची अफरा-तफरी, रथ के नीचे दबे कई लोग, पुलिस का लाठीचार्ज

महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ती सियासी सरगर्मियां

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचलें तेज हो चुकी हैं। शरद पवार का यह बयान उस समय आया है, जब राज्य में चुनावी माहौल गरम है और उनके नेतृत्व वाली एनसीपी-एसपी को लेकर अलग-अलग धारणाएं बनाई जा रही हैं। शरद पवार की यह प्रतिक्रिया उनके समर्थकों के लिए एक संदेश है कि वह किसी भी हालत में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उनकी यह घोषणा यह भी संकेत देती है कि वह महाराष्ट्र की राजनीति में एक अहम भूमिका निभाते रहेंगे। शरद पवार के ताजा बयान से यह साफ है कि उम्र के बावजूद वह राजनीति से दूरी बनाने के पक्ष में नहीं हैं। महाराष्ट्र में जहां चुनावी माहौल गरमा रहा है, वहीं पवार अपने विरोधियों को एक स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि वह अभी भी पूरी ताकत से मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।

Read more: Baba Siddique Murder: सुनील दत्त के जरिए बॉलीवुड के नजदीक आये थे बाबा सिद्दीकी, इसके जरिए ही बने थे कई कनेक्शन

Share This Article
Exit mobile version