Maharashtra Rains Update: महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिसमें अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है और 20 पशुओं की भी मृत्यु हो गई हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में जलभराव, दीवार गिरने, पेड़ गिरने, बिजली गिरने और आग लगने की घटनाओं से जनहानि हुई है। इसके अलावा 16 लोग और एक पशु घायल हुए हैं।
Read More:weather update: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, अगले 48 घंटों में इन राज्यों में गरज के साथ बरसेंगे बादल
कई जिलों में NDRF और SDRF की टीमें तैनात
बताते चले कि, राज्य में उत्पन्न आपदा से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। मुंबई में दो और रायगढ़, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी, सातारा, सांगली, कोल्हापुर व सिंधुदुर्ग में एनडीआरएफ की एक-एक टीम को तैनात किया गया है। इसके अलावा गढ़चिरोली और नांदेड़ जिलों में एसडीआरएफ की टीमें भेजी गई हैं।
अलर्ट और सतर्कता के लिए भेजे गए SMS
आपदा प्रबंधन निदेशक सतीशकुमार खडके के अनुसार, ‘सचेत’ ऐप के माध्यम से बुधवार, 28 मई को कुल 17 अलर्ट संदेश जारी किए गए, जिन्हें 93 लाख 33 हजार नागरिकों को भेजा गया। इन संदेशों के माध्यम से लोगों को बारिश और संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।
अहिल्यानगर में 39 लोगों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन
अहिल्यानगर जिले के अकोळणेर, खडकी, वाळकी, सोनेवाड़ी रोड और शिरढोण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां सेना, अग्निशमन दल और नगरपालिका प्रशासन की मदद से 39 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
अगले 24 घंटों के लिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, वाशिम, यवतमाल, वर्धा, नागपुर और गोंदिया जिलों के लिए अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे इन क्षेत्रों में और अधिक बारिश होने की संभावना है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
पिछले 24 घंटों में इन जिलों में हुई सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान बुलढाणा में 47.9 मिमी, अकोला में 46 मिमी, जालना में 44.6 मिमी, यवतमाल में 39.7 मिमी और रत्नागिरी में 35.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश ने जल निकासी व्यवस्था को प्रभावित किया है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
महाराष्ट्र में जारी भारी बारिश और उससे उत्पन्न आपदा ने राज्य के कई जिलों को प्रभावित किया है। सरकार और प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनियों के मद्देनजर आने वाले समय में और सतर्क रहने की आवश्यकता है।
Read More:Delhi Weather Today:दिल्ली में दो दिन उमस से होगी परेशानी, फिर आएगी राहत की बारिश.. अलर्ट जारी