Maharashtra Rainfall: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश थमी हुई थी, जिसके बाद अब एक बार फिर इसकी जोरदार वापसी हुई है. बता दें कि पिछले दो दिनों से राज्य के कई हिस्सो में बारिश में तेजी देखने को मिल रही है. जिसके चलते अब IMD ने नया अनुमान लगाया है।
महाराष्ट्र में बारिश ने एक बार फिर अपने पैर पसार लिए हैं, कई इलाके पिछले दो दिनों से बारिश की चपेट में आ गए हैं, बता दें कि, अब अगले 24 घंटों में मौसम विभाग ने भारी बारिश के आसार जताए हैं.
मौसम विभाद की माने तो अगले 24 घंटों में कोल्हापुर, पुणे, रायगढ़, सांगली, सतारा और ठाणे जिलों में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। जिसके चलते यह बेहद जरूरी है कि लोग अपने आपको सुरक्षित रखें।
समय से पहले आया मानसून
इस साल महाराष्ट्र में मानसून समय से पहले आ गया। आमतौर पर यह 7 जून के आसपास आता है, लेकिन इस बार यह 25 मई को ही पहुंच गया – यानी 12 दिन पहले। इसके तुरंत बाद राज्य के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जिससे जमीन में नमी अच्छी तरह से बनी। हालांकि शुरुआत की बारिश ने खेती की शुरुआती तैयारियों को थोड़ी देर के लिए रोक दिया। लेकिन फिर जब कुछ दिनों के लिए बारिश थमी, तो किसानों को खेत तैयार करने का मौका मिल गया।
खेती के काम में सरलता…

बताते चलें कि पिछले दो दिनों से राज्य के कई इलाको में जोरदार बारिश देखी गई, जिसके चलते किसानों को राहत मिली है. अब बुवाई के कार्य में कोई रुकावट नहीं आएगी, इसके साथ मौसम विभाग की ओर से राज्य के और भी कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
Read more: Weather News: Delhi-Haryana में लू का ऑरेंज रेड अलर्ट जारी, UP के कुछ हिस्सों में बारिश से मिली राहत
जानें आज कैसा रहेगा मौसम..
आज मुंबई में दिनभर बादल छाए रहे और शाम को तेज बारिश हुई। थोड़ी देर की इस बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। उधर, सांगली में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई नदियों और नालों में पानी बढ़ गया है, जिससे कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। हालांकि, इससे किसानों को राहत मिली है और अब खेती के काम तेज़ी से शुरू होने की संभावना है।