Maharashtra Jharkhand Election Dates: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान, 20 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit

Maharashtra Jharkhand Election Dates: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Jharkhand Election ) का बिगुल बज चुका है। आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। झारखंड में 2 चरणों में मतदान होगा – पहला चरण 13 नवंबर को और दूसरा चरण 20 नवंबर को। वहीं, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। चुनावी नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Read more: Bahraich violence: सपा ने रामगोपाल की मौत से पहले का शेयर किया वीडियो, भाजपा पर लगाए आरोप

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के बाद अब महाराष्ट्र-झारखंड की बारी

राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के सफलतापूर्वक संपन्न चुनावों के लिए वहां की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन राज्यों के लोगों ने लोकतंत्र में विश्वास दिखाते हुए बड़ी संख्या में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान किया।

1 लाख से ज्यादा पोलिंग बूथ, 9 करोड़ से अधिक मतदाता

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में कुल 1,00,186 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। वहीं, कुल 9 करोड़ 63 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि झारखंड में कुल 2 करोड़ 60 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1 करोड़ 29 लाख महिलाएं और 1 करोड़ 31 लाख पुरुष मतदाता शामिल हैं। आयोग ने यह भी ऐलान किया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी, ताकि वे भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

Read more: Bahraich violence: सीएम योगी ने दंगे में मारे गए युवक के पीड़ित परिवार से की मुलाकात, मदद का दिया आश्वासन

शिवसेना और एनसीपी के धड़े होंगे आमने-सामने

महाराष्ट्र में इस बार का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प माना जा रहा है। शिवसेना और एनसीपी के दो धड़ों में बंटने के बाद पहली बार दोनों दल आमने-सामने होंगे। उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे, जबकि शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी महायुति गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरेंगे। मौजूदा समय में महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों में से महायुति गठबंधन के पास 218 सीटें हैं। इनमें बीजेपी के 106, शिवसेना के 40, एनसीपी (अजित गुट) के 40, बीवीए के 3, पीजेपी के 2, मनसे के 1, आरएसपी के 1, पीडब्ल्यूपीआई के 1, जेएसएस के 1 और निर्दलीय के 12 विधायक शामिल हैं।

Read more: Maharashtra: 84 की उम्र में भी राजनीति से संन्यास का सवाल नहीं, शरद पवार का बड़ा बयान, कहा ‘यह बूढ़ा आदमी नहीं रुकेगा’

भाजपा ने कहा ‘JMM को हार का डर’

झारखंड में कांग्रेस और उसके गठबंधन दल चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और जनता से वोट मांगेगी। वहीं, बीजेपी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी चुनाव से घबराई हुई है। उन्होंने कहा, “हेमंत सोरेन सोरेन डायनेस्टी के आखिरी युवराज साबित होंगे, और JMM की करारी हार होगी।” शाहदेव ने यह भी कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और जल्द से जल्द चुनाव करवाने की मांग की।

Read more: Indian Railway: रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, अब मेदांता जैसे बड़े अस्पतालों में होगा फ्री इलाज

UBT ने उठाए सवाल, कहा ‘केंद्र के इशारे पर चल रही राज्य सरकार’

महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने चुनाव आयोग की देरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी लगातार चुनाव की घोषणा की मांग कर रही थी, लेकिन इसे अनदेखा कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार केवल केंद्र के इशारों पर काम कर रही है और जनता की उपेक्षा कर रही है। चतुर्वेदी ने कहा कि यह सरकार अब अंतिम चरण में है और जल्द से जल्द चुनाव कराकर इसे हटाया जाना चाहिए।

Read more: Baba Siddique: मरीन लाइंस कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होंगे सुपुर्द-ए-खाक, भारी भीड़ के बीच नम आंखों से दी गई विदाई

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी हलचल तेज

चुनाव आयोग की तारीखों के ऐलान के साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। दोनों राज्यों के राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच टकराव के साथ-साथ झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि 20 नवंबर को होने वाले इन चुनावों में जनता किसे अपना समर्थन देती है।

Read more: CBSE: कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सीबीएसई सिखाएगा लोकतांत्रिक भागीदारी और चुनावी साक्षरता का पाठ

Share This Article
Exit mobile version