Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) को लेकर राज्य का सियासी माहौल गर्म है. जनता को साधने के लिए चुनाव प्रचार भी जोरों पर है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है…वैसे-वैसे नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बढ़ता जा रहा है. इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने छत्रपति संभाजीनगर में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार किया. असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ बयान का जवाब देते हुए कहा कि “इंसाफ है तो भारत सेफ है.”
PM मोदी के बयान पर ओवैसी का पलटवार
बताते चले कि, पिछले दिनों धुले में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने “एक हैं तो सेफ हैं” का नारा दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, “मजलिस कहती है कि हम अनेक हैं तो अखंड हैं. पीएम मोदी और RSS एकता की बात करते हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि अगर इंसाफ है, तो ही इंडिया सेफ है. संविधान है तो सम्मान है. आंबेडकर जिंदा हैं तो गोडसे मुर्दा है. जो लोग छत्रपति शिवाजी महाराज को सच्चे दिल से मानते हैं, वे मोहब्बत की बात करते हैं.” असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह महाराष्ट्र चुनाव में “मराठा बनाम ओबीसी” का मुद्दा बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियां लोगों को “एकता” के नाम पर लड़ाने का प्रयास करती हैं, जबकि AIMIM विविधता में एकता की बात करती है.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर आरोप
दरअसल, धुले में अपने भाषण में पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण के अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, “आजादी के समय बाबा साहेब अंबेडकर ने कोशिश की थी कि शोषित और वंचितों को आरक्षण मिले, लेकिन नेहरू जी इस बात पर अड़े थे कि किसी भी कीमत पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा. बाबा साहेब को कड़ी मेहनत के बाद ही आरक्षण का प्रावधान कराने में सफलता मिली. इसके बाद इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय में भी कांग्रेस ने आरक्षण के प्रति विरोध का रवैया बनाए रखा.”
यही नहीं, पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि यह पार्टी SC, ST और OBC समुदायों को अलग-अलग जातियों में बांटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि यदि ये समुदाय सशक्त हो गए, तो उनकी राजनीति का अंत हो सकता है. इसी कारण उन्होंने “एक हैं तो सेफ हैं” का नारा दिया, ताकि समाज में एकता बनी रहे और उन्हें बांटा न जा सके.
Read More: Champions Trophy के लिए पाकिस्तान जाएगी Team India ? BCCI ने कर दिया बड़ा ऐलान….
ओवैसी का ‘अनेकता’ का संदेश
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के एकता के नारे को चुनौती देते हुए कहा कि संविधान और न्याय ही देश को सुरक्षित रख सकते हैं, न कि किसी विशेष “एकता” की बात. उनका मानना है कि अनेकता ही अखंडता की पहचान है, और यही भारत की शक्ति है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी समाज को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि AIMIM समाज को जोड़ने का काम करती है.