Maharashtra Election: ’15 दिन बिताएं और अपनी हार देखें…’ चुनाव से पहले Uddhav Thackeray ने BJP पर साधा निशाना

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र में 15 दिन बिताएं और अपनी हार देखें.

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. कोल्हापुर में एक रैली के दौरान शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र में 15 दिन बिताएं और अपनी हार देखें. उन्होंने कहा, “बीजेपी का नारा है ‘बटेंगे तो कटेंगे,’ लेकिन हम इसे टूटने नहीं देंगे और लूटने भी नहीं देंगे.”

Read More: ‘BJP को हार की भनक लग गई इसलिए चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई’ सपा मुखिया ने भाजपा पर बोला हमला….

‘राज्य के प्रति प्रेम बनाम घृणा की लड़ाई’

'राज्य के प्रति प्रेम बनाम घृणा की लड़ाई'

कोल्हापुर में आयोजित इस रैली में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव असल में राज्य से प्रेम करने वालों और इससे घृणा करने वालों के बीच मुकाबला है. उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “जो लोग महाराष्ट्र से सच्चा प्रेम करते हैं, वे विपक्षी महाविकास अघाड़ी के साथ हैं.” इस गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) शामिल हैं.उद्धव ठाकरे ने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र का भविष्य उन लोगों के हाथ में होना चाहिए जो इसकी भलाई के लिए कार्यरत हैं.

BJP पर धर्म और जाति के नाम पर बांटने का लगाया आरोप

BJP पर धर्म और जाति के नाम पर बांटने का लगाया आरोप

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सत्तारूढ़ महायुति में शामिल बीजेपी पर राज्य में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ सत्ता पाने के लिए सामाजिक विभाजन पैदा कर रही है. उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि जो लोग बीजेपी की मदद कर रहे हैं, वे असल में महाराष्ट्र के दुश्मन हैं. उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की एकता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि राज्य को बाहरी हस्तक्षेप से बचाने के लिए महाविकास अघाड़ी को मजबूती से समर्थन देने की जरूरत है.

Read More: लोक गायिका Sharda Sinha एम्स में भर्ती, PM मोदी ने बेटे को फोन मिलाकर जाना हाल, कहा- ‘छठी मईया की कृपा जरुर बरसेगी’

288 विधानसभा सीटों पर चुनाव

288 विधानसभा सीटों पर चुनाव

आपको बता दे कि, महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होंगे. राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए कुल 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 3 नवंबर को समाप्त हो गई, जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की गई. इन उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला 23 नवंबर को होगा, जब वोटों की गिनती की जाएगी और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की इस रैली के दौरान उनके भाषण ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है. बीजेपी के प्रति उनका साफ विरोध और महाविकास अघाड़ी के समर्थन के लिए उनकी अपील चुनाव के दौरान विपक्षी गठबंधन को एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का संदेश देती है.

Read More: Virat Kohli के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में किया विश, बेटे अकाय की दिखाई पहली झलक

Share This Article
Exit mobile version