Maharashtra Election: फडणवीस-बावनकुले को यहां से मिला टिकट, बीजेपी की पहली सूची में 99 उम्मीदवारों के नाम शामिल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
BJP Candidates List

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) की सरगर्मी तेज हो गई है और इसी बीच बीजेपी (BJP) ने अपने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई बड़े नेताओं और नए चेहरों को टिकट दिया गया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले जैसे दिग्गज नेताओं को भी शामिल किया गया है। फडणवीस जहां अपनी पारंपरिक नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं बावनकुले कामठी से मैदान में उतरेंगे।

Read more: Maharashtra Election: भाजपा ने जारी की पहली सूची, 99 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

देवेंद्र फडणवीस फिर नागपुर दक्षिण-पश्चिम से मैदान में

बीजेपी ने अपनी लिस्ट में सबसे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम रखा है, जो नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट 2008 के बाद अस्तित्व में आई और 2009 से लेकर अब तक फडणवीस यहां से लगातार जीतते आ रहे हैं। नागपुर दक्षिण-पश्चिम उनकी मजबूत पकड़ वाली सीट मानी जाती है, जहां से उन्हें लगातार समर्थन मिलता रहा है।

चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को पार्टी ने कामठी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट से पहले बीजेपी के टेकचंद सावरकर विधायक थे, लेकिन इस बार बावनकुले यहां से अपनी किस्मत आजमाएंगे। बावनकुले तीन बार इस सीट से जीत चुके हैं, इसलिए इसे उनकी सुरक्षित सीट माना जा रहा है।

Read more: Delhi Blast: CRPF स्कूल के पास धमाके की गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट,NIA करेगी जांच

पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया को मिला टिकट

बीजेपी की इस सूची में एक और खास नाम है श्रीजया अशोक चव्हाण का। वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी हैं और उन्हें भोकर सीट से टिकट दिया गया है, जो उनके पिता की पारंपरिक सीट रही है। श्रीजया को टिकट मिलने के बाद यह माना जा रहा है कि बीजेपी ने चव्हाण परिवार की राजनीतिक विरासत को भुनाने का प्रयास किया है।

महिलाओं को विशेष तवज्जो, कई नए चेहरों को मौका

बीजेपी ने इस बार महिलाओं को खास तवज्जो दी है। पार्टी ने कई महिला उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिनमें सुलभा गायकवाड़, श्वेता विद्याधर महाले, मेघना बोर्डिकर, अनुराधाताई अतुल चव्हाण, सीमाताई महेश गिरे और मनीषा अशोक चौधरी जैसे नाम शामिल हैं। कल्याण ईस्ट से गणपत गायकवाड़ का टिकट काटकर उनकी पत्नी सुलभा गायकवाड़ को उम्मीदवार बनाया गया है।

Read more: Baramulla Encounter: सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकी हुए गिरफ्तार

2019 के मुकाबले सीटों पर बदलाव

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 152 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 105 सीटों पर जीत हासिल की थी। उस वक्त शिवसेना अविभाजित थी और उसे 124 सीटें दी गई थीं। एनडीए के अन्य साझीदारों को 12 सीटें मिली थीं। हालांकि इस बार शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ गठबंधन में सीटों की साझीदारी पर अब तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन यह साफ है कि बीजेपी 99 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Read more: Lucknow के Fun Republic Mall का नाम एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज, लगी सोने की सबसे बड़ी गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति

अधिकतर मौजूदा विधायकों का कटा टिकट

बीजेपी की इस पहली लिस्ट में कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। कल्याण ईस्ट से गणपत गायकवाड़, जो फायरिंग के आरोपी हैं, का टिकट काटा गया और उनकी पत्नी सुलभा गायकवाड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने इस बार नए चेहरों और महिलाओं को ज्यादा मौका दिया है, जिससे साफ है कि पार्टी अपने उम्मीदवारों के चयन में बदलाव का संकेत दे रही है। इस पहली सूची के साथ ही बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति साफ कर दी है। अब देखना यह होगा कि पार्टी किस तरह से अपने चुनावी अभियान को आगे बढ़ाती है और महायुति के साथ सीट बंटवारे का अंतिम फैसला कब तक आता है।

Read more: Lucknow: हजरतगंज की गलियों में घूमे Neeraj Chopra, शर्मा चाय वाले की दुकान पर रहा चाय-स्नैक ब्रेक

Share This Article
Exit mobile version