Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) के नामांकन का आज आखिरी दिन है इससे पहले सीटों को लेकर सभी दलों में अभी भी असमंजस की स्थिति देखी जा रही है महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) हो या फिर महायुति गठबंधन दोनों ही गठबंधन में कई सीटों के टिकट बंटवारे पर आपसी सहमति नहीं बन पा रही है।इस बीच महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार की एनसीपी के लिए नवाब मलिक ने नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं नवाब मलिक (Nawab Malik) महाराष्ट्र की अणुशक्तिनगर सीट से 5 बार से विधायक रह चुके हैं हालांकि इस बार बीजेपी के विरोध के बाद इस सीट पर अजित पवार ने उनकी बेटी सना मलिक (Sana Malik) को एनसीपी से प्रत्याशी बनाया है।
Read More: Maharashtra Election 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, किसे कहां से दिया टिकट?
अजित पवार ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को बनाया उम्मीदवार
महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने अणुशक्तिनगर सीट से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को उम्मीदवार बनाया है जबकि एनसीपी शरद पवार (Sharad Pawar) ने इस सीट पर स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को टिकट दिया है।हालांकि नवाब मलिक को अजित पवार टिकट देंगे या नहीं इसको लेकर कयासों के बाजार गर्म है लेकिन इस बीच नवाब मलिक ने शिवाजीनगर-मानखुर्द सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है इससे अजित पवार की मुश्किलें बढ़नी तय हैं।
नवाब मलिक ने दांव चलकर बढ़ाई अजित पवार के लिए मुश्किलें
देखना दिलचस्प होगा कि,जब एनसीपी शरद पवार और अजित पवार ने भी नवाब मलिक को टिकट नहीं दिया है तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं या फिर कोई पार्टी उन्हें टिकट देने के लिए आगे आएगी। नवाब मलिक ने दावा किया है कि,इस सस्पेंस को वह जल्द दूर कर देंगे नामांकन के आखिरी दिन नवाब मलिक ने नामांकन करने का दावा किया था।
बीजेपी की नाराजगी के कारण अजित पवार ने नहीं दिया टिकट
आपको बता दें कि,नवाब मलिक (Nawab Malik) अजित पवार गुट वाली एनसीपी में शामिल हैं लेकिन महायुति गठबंधन के तहत भाजपा के साथ शामिल देवेंद्र फडणवीस और नवाब मलिक के बीच छत्तीस का आंकड़ा है।सूत्रों के मुताबिक नवाब मलिक अजित पवार गुट वाली एनसीपी से टिकट की चाह रखे थे लेकिन भाजपा के विरोध के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया इसको लेकर एनसीपी और भाजपा के बीच तकरार की खबरें भी सामने आई थी. इसके बाद ही अजित पवार ने उनकी बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार बनाया सना मलिक को टिकट मिलने के बाद माना जा रहा था कि,नवाब मलिक की सारी नाराजगी खत्म हो गई लेकिन इस बीच उन्होंने शिवाजी नगर-मानखुर्द सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर नया दांव चलकर अजित पवार के लिए मुश्किलें खड़ी करने का काम कर दिया है।