Maharashtra CM News: पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र (Maharashtra) में सीएम पद को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है लेकिन इस सस्पेंस से पर्दा कब उठेगा इसका सभी को इंतजार है।महाराष्ट्र में अगला सीएम कौन बनेगा इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें चल रही हैं लेकिन कहा जा रहा है कि,सीएम पद को लेकर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की जनता को एक बड़ा सरप्राइज दे सकती है। अब आप यह सोच रहे होगें कि ऐसी क्या बात है जो आपको हैरत में डाल सकती है इसके साथ ऐसी क्या बात है जो फडणवीस और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी आलाकमान महाराष्ट्र सीएम पद को लेकर एक बड़ा फैसला ले सकते हैं जिसमें वह मुख्यमंत्री पद का दावेदार फडणवीस और शिंदे के अलावा किसी और को बना सकते हैं।पीएम मोदी और अमित शाह के लिए ऐसे चौंकाने वाले फैसले कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने ऐसे कई हैरान कर देने वाले फैसले लिए हैं।
Read More: Maharashtra New CM: 5 दिसंबर को बनेगी महायुति की सरकार, फडणवीस CM पद की रेस में सबसे आगे
कौन हैं मुरलीधर मोहोल ?

महाराष्ट्र (Maharashtra) के राजनीतिक गलियारों में शोर मचा हुआ है बीजेपी आलाकमान महाराष्ट्र सीएम पद के लिए किसी और चेहरे पर विचार कर रही है। जो इस पद के लिए योग्य और काबिल हो और जिसका नाम अभी तक किसी ने सोचा भी न हो।सूत्रों की मानें तो सीएम पद के लिए जिस नाम की चर्चा सबसे ज़्यादा हो रही है वह है मुरलीधर मोहोल (Murlidhar Mohol)। कहा जा रहा है मुरलीधर मोहोल महाराष्ट्र के अगले सीएम हो सकते हैं।मुरलीधर मोहोल नरेन्द्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं और महाराष्ट्र के पुणे से पहली बार सांसद चुने गए हैं। उन्होनें पुणे लोकसभा सीट से विरोधी कांग्रेस प्रत्याशी रवींन्द्र धांगेकर को 1.25 लाख वोटों से हराया था।
Read More: Baba Siddique हत्याकांड में शामिल पकड़े गए 26 आरोपियों पर लगा मकोका कानून
राजनैतिक शुरुआत और RSS से जुड़ाव

मुरलीधर मोहोल (Murlidhar Mohol) के राजनैतिक सफर की शुरुआत आज से तीन दशक पहले हुई थी और राज्यमंत्री बनने से पहले वह महाराष्ट्र के पुणे शहर के मेयर भी रह चुके है। उन्होंने शिवाजी विश्वविधालय से ऑर्टस् में ग्रेजुएशन किया और 12 साल की उम्र में (RSS) राष्ट्रीय स्वंय सेवक में शामिल हो गए। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के लिए भी काम किया। भाजपा से उनका जुड़ाव 1996 में हुआ था।
सीएम पद के लिए अटकलों को नकारा
मुरलीधर मोहोल (Murlidhar Mohol) ने फिलहाल महाराष्ट्र सीएम पद को लेकर चल रहे उनके नाम को सिरे से नकार दिया है और कहा कि,इस पर फैसला पार्टी आलाकमान करेगी।मोहोल ने कहा कि,भाजपा ने विधानसभा का चुनाव देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में लड़ी थी और एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।उन्होनें आगे कहा कि,सोशल मीडिया पर चल रहे उनके नाम के ट्रेंड से कुछ नहीं होता।महाराष्ट्र सीएम पद पर फैसला भाजपा आलाकमान ही करेगी और वह हम सबको मान्य होगा।
Read More: Murlidhar Mohol का नाम भी चर्चा में! कौन होगा Maharashtra का अगला सीएम अभी तक सस्पेंस बरकरार