Maharashtra: चुनाव की घोषणा के चंद मिनट पहले CM एकनाथ शिंदे का सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ा ऐलान!

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

Maharashtra : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की घोषणा से कुछ ही मिनट पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निचले स्तर के सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस का ऐलान किया है। इसके मुताबिक बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) के कर्मचारियों को 29,000 रुपये का बोनस मिलेगा, जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 3,000 रुपये अधिक है। इसके अलावा किंडरगार्टन शिक्षकों और आशा वर्कर्स को भी बोनस का लाभ मिलेगा।भारतीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र चुनावों की तारीखों की घोषणा की। चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार के अनुसार, 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान एक चरण में 20 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Read More:UP Election Date: यूपी में उपचुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, 13 नवंबर को होंगे उपचुनाव, 23 को आएंगे नतीजे!

दो सप्‍ताह से एक के बाद एक किया ऐलान

आपको बता दें कि,महाराष्‍ट्र चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले दो सप्‍ताह से वोटरों को साधने के लिए एक के बाद एक ऐलान किया।वहीं आज जब चुनाव आयोग ने महाराष्‍ट्र चुनाव की तारीखों का ऐलान साढ़े 3 बजे किया उसके पहले महत्‍वपूर्ण कदम उठाते हुए सीएम शिंदे ने दिवाली बोनस देने का ऐलान कर सरकारी कर्मचारियों को खुश कर दिया है।

Read More: Bahraich हिंसा के मुख्य आरोपी की पुलिस को मिली लोकेशन,धरपकड़ के लिए UP एटीएस ने डाला डेरा

ये दिवाली बोनस शिंदे सरकार ने निचले स्‍तर के सरकारी कर्मचारियों को देने का ऐलान किया है। केवल सरकारी कर्मचारियों ही नहीं बल्कि बीएमसी के कर्मचारियों के लिए भी बोनस का ऐलान किया है। बीएमसी के कर्मचारियों को 29 हजार रुपये बोनस देने की घोषणा की है। जो पिछले साल की तुलना में 3 हजार रुपये अधिक है। इसके अलावा किंडरगार्टन टीचर्स और राज्‍य की आशा वर्कर्स को भी बोनस मिलेगा। किंडरगार्टन शिक्षकों और आशा वर्कर्स को भी दिवाली बोनस दिया जाएगा।

40,000 रुपये दिवाली बोनस की थी मांग

नगर मजदूर संघ ने बीएमसी कर्मचारियों के लिए 40,000 रुपये दिवाली बोनस की मांग की थी वहीं महाराष्ट्र मुख्य मंत्रालय ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) कर्मचारियों के लिए 29,000 रुपये के बोनस की घोषणा की।

Read More: UP By Election 2024: मिल्कीपुर में टला चुनाव… यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होंगे उपचुनाव

बोनस की घोषणा कर, जताया सरकार के है शुभचिंतक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले निचले स्तर के सरकारी कर्मचारियों और बीएमसी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा करके जता दिया है वो महायुति सरकार के शुभचिंतक हैं। एक दिन पहले टोल फ्री किया माफ बता दें इससे दिवाली बोनस से पहले सोमवार को शिंदे सरकार ने राज्य की राजधानी मुंबई में स्थित सभी पांच टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए कुल टोल माफी की घोषणा थी। जिसके बाद यात्री पांच बूथों – एलबीएस रोड-मुलुंड, दहिसर, ऐरोली क्रीक ब्रिज, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे-मुलुंड और वाशी पर बिना कोई टोल चुकाए यात्रा कर सकेंगे।

Share This Article
Exit mobile version