Farmers Protest: दिल्ली के रामलीला मैदान में देश भर के किसान एक बार फिर से बड़े आंदोलन करने की तैयारी में जुटे हैं.किसान आंदोलन को देखकर दिल्ली पुलिस प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था कर रखी है.देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान रामलीला मैदान में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की एक बड़ी महापंचायत होने जा रही है.किसान महापंचायत सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होनी है.इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
read more: ‘आर्थिक संकटों से जूझ रही पार्टी’ Lok Sabha Election से पहले खड़गे ने ये कैसा संकेत दिया?
चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
आपको बता दें कि,महापंचायत में किसानों से जुड़े 400 संगठन शामिल होंगे.किसान संगठनों को दिल्ली पुलिस ने इस शर्त पर रामलीला मैदान में जुटने की अनुमति दी है कि,किसान ट्रैक्टर लेकर वहां नहीं पहुंचेंगे साथ ही उनके पास किसी तरह का कोई हथियार भी नहीं होगा.किसान महापंचायत को देखते हुए चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी अपर पुलिस आयुक्त ने बताया है कि,सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है…किसान नेताओं से बात की गई है यातायात व्यवस्था भी सुचारु रुप से चल रही है।
बॉर्डरों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी
वहीं डीसीपी देवेश कुमार महला का कहना है कि,किसान महापंचायत में पहुंचने के लिए किसानों ने बुधवार को ही दिल्ली पहुंचना शुरु कर दिया था.किसानों की आवाजाही के लिए उन्हें बसें उपलब्ध कराई गई हैं।दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचने के लिए किसान तीन सीमाओं सिंधु,टिकरी और गाजीपुर से एंट्री कर रहे हैं.जिसको लेकर इन सभी बॉर्डरों पर पुलिस की ओर से कड़ी निगरानी की जा रही है.किसानों के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए यहां बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.सैकड़ों की संख्या में किसान सिंधु बॉर्डर पर महीनों से डेरा डाले हुए हैं।
कई रास्तों को किया गया डायवर्ट
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत में जुटने वाले किसानों की भारी संख्या को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है.दिल्ली की यातायात पुलिस के मुताबिक,महापंचायत में किसानों की भारी संख्या को देखते हुए दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा.जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम के आस-पास भी यातायात प्रभावित रहेगा.इसके अलावा भीष्म पितामह मार्ग,लोधी रोड,जोर बाग रोड, डीएवीपी रोड, एससीआरओ कॉम्प्लेक्स रोड, स्कोप कॉम्प्लेक्स रोड,महर्षि रमन मार्ग- लोधी रोड-भीष्म पितामह मार्ग क्रॉसिंग,लाला लाजपत राय मार्ग और मथुरा रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा।
read more: Geeta Colony Fire: घर में जिंदा जलने से पति-पत्नी समेत 2 सगी बहनों की दर्दनाक मौत