Mahakumbh Stampede Updates: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान मंगलवार रात भगदड़ मच गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। हालांकि, मरने वालों की संख्या इससे कहीं अधिक बताई जा रही है। यह हादसा तब हुआ जब महाकुंभ के स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु संगम क्षेत्र में पहुंचे थे। हादसे के बाद से महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लाने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ था। राहत और बचाव कार्य में प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है।
Read more : Kumbh News: Mauni Amavasya पर Mahakumbh में भगदड़! पीएम मोदी ने सीएम योगी को घुमाया फोन
मौनी अमावस्या पर 3.61 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 3.61 करोड़ श्रद्धालुओं ने इस पवित्र स्नान में भाग लिया। हालांकि, इस विशाल संख्या में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने में प्रशासन को भारी चुनौती का सामना करना पड़ा, जिसके कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
Read more : kumbh news: महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम योगी का बड़ा बयान… श्रद्धालुओं से क्या खास अपील की?
प्रयागराज में स्पेशल ट्रेन रोकी गई

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बुधवार को रेलवे प्रशासन ने कुम्भ स्पेशल ट्रेन को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया। डीडीयू स्टेशन से सुबह सात बजे प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई, लेकिन मेजारोड स्टेशन पर इसे रोक दिया गया। रेलवे प्रशासन ने यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया। जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने इस फैसले की जानकारी दी और बताया कि स्थिति सामान्य होने पर स्पेशल ट्रेन को फिर से चलाया जाएगा।
Read more : Mahakumbh 2025:महाकुंभ भगदड़ में 17 की मौत, 50 से ज्यादा घायल!
त्रिवेणी मार्ग पर भीड़ का दबाव कम हुआ

महाकुंभ में बुधवार के दिन त्रिवेणी मार्ग पर भीड़ का दबाव कम होते हुए दिखाई दिया। सड़क पर भीड़ काफी हद तक कम हो गई और यातायात सामान्य हो गया। हालांकि, अन्य स्थानों पर अब भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी, जिससे कई स्थानों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
Read more : Mahakumbh से श्रद्धालुओं का जनसैलाब पहुंचा काशी नगरी,भीड़ को काबू करने में छूटे प्रशासन के पसीने
रेलवे फाटक भरवारी पर जाम की स्थिति
मौनी अमावस्या के दिन स्नान के लिए निकले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से बुधवार को सुबह भरवारी रेलवे फाटक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से कुम्भ यात्रा के लिए जा रहे थे, जिससे वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस और आरपीएफ की टीम की कमी महसूस की गई, जिससे स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।

हरियाणा के महेश गर्ग, जो परिवार के साथ चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे, ने बताया कि वे मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद रात 10 बजे कुम्भ मेला से निकलकर चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि कुम्भ हादसा सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ और इस घटना में हम सभी की कुछ कमियां भी रही।