Mahakumbh 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को अब नहीं भटकना पड़ेगा, प्रयाग जंक्शन पर वातानुकूलित वेटिंग रूम की सुविधा शुरू। महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर वातानुकूलित वेटिंग रूम की सुविधा शुरू किया है।
ये सुविधाएं मिलेंगी
आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसजित इस पूर्णतया वातानुकलित वेटिंग रूम में एक बड़ी स्क्रीन का टीवी, महिला, पुरुष एवं दिव्यांगजन हेतु शौचालय एवं जलपान की व्यवस्था है।
इसके अतिरिक्त इस वेटिंग रूम में गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान संबंधी सूचना की जानकारी भी उद्घोषणा के द्वारा प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होगी। यह वेटिंग हॉल यात्रियों एवं उनके परिजनों को विश्राम करने के लिए फायदेमंद होगा।
प्रति व्यक्ति को देना होगा 10 रुपए
इस वेटिंग रूम का शुल्क प्रति वयस्क रुपया 10/- प्रति घंटा एवं 5-12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए रुपया 05/- प्रति घंटा निर्धारित किया गया है तथा इस वेटिंग रूम में अधिकतम 50 व्यक्तियों के एकसाथ ठहरने की क्षमता है |
महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 12 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। महाकुंभ में आस्ता की डुबकी लगाने के लिए करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में लगे हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ मेले में आतंकी खतरों, साइबर हमलों, ड्रोन हमला और मानव तस्करी से निपटने के लिए 50 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
पहली बार प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी एयरलाइन
महाकुंभ 2025 के अवसर पर पहली बार एयरलाइन प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी। महाकुंभ मेला हिंदुओं की आस्था का एक प्रमुख त्यौहार है। इस धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए देश-दुनियां से लोग आते हैं। भक्तों को प्रयागराज में आने में कोई परेशानी न हो इसके लिए बड़े शहरों से सीधे प्रयागराज के लिए फ्लाइट से यात्रा की सुविधा रहेगी।