Mahakumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों में जुटा प्रशासन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

Praygrajya: उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में 14 माह बाद लगने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है। महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आज एक समीक्षा बैठक की और ग्राउंड जीरो पर जाकर कामों की देखरेख की, साथ ही इन तैयारियों को देखकर अधिकारी पूरी तरह से संतुष्ट नजर आ रहे है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि 2025 में लगने वाले महाकुंभ के लिए भव्य और दिव्य तैयारियां कि जा रही है। वहीं 2025 के महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाकर तैयारी की जा रही है।

महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर

चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि महाकुंभ के अवसर पर अरैल में स्थित त्रिवेणी पुष्प को दोबारा विकसित किया जा रहा है। साथ ही अरैल जाने के लिए रोपवे निर्माण किए जाने की भी तैयारियां की जा रही है। मलाक हरहर से बेली तक बनने वाला 9 किलो मीटर का फ्लाईओवर भी महाकुंभ के पहले पूरा हो जाएगा। क्योंकि लखनऊ से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक सीधे संगम में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट से संगम की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए भी नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

Read More: सुल्तानपुर का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव…

घाट के साथ सड़को का भी निर्माण

इसके साथ ही संगम क्षेत्र में 110 मीटर का दशाश्वमेघ घाट समेत गंगा और यमुना नदियों पर कुल 7 नए घाटों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही बहुत सारे कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। महाकुंभ के मद्देनजर रखते हुए शहर के सड़को को चौड़ा किया जा रहा है। इस अवसर पर रेलवे और एयरपोर्ट के विकाश पर कार्य किया जा रहा है। बता दें कि महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए स्थाई और अस्थाई टेंट सिटी का भी आयोजन किया जा रहा है।

Read More: मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

यूपी से अच्छे अनुभव ले जाए

उन्होंने कहा है कि सुरक्षा के लिहाज से महाकुंभ में काफी तैयारी की जा रही है। 2019 के कुंभ में जो इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया था, उसके जरिए हर जगह नजर रखी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ में जो भी लोग आए वह सभी यूपी समेत अच्छे यादों को अपने साथ ले जाए। महाकुंभ को लेकर पूरी तैयारियां मजबूत की जा रही है। कुंभ के अवसर पर सभी बस, ट्रेन, एयरपोर्ट सभी पर नजह रखा जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version