Ayodhya Ram Mandir Anniversary:अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ शानदार तरीके से मनाई जा रही है।11 जनवरी को द्वादशी समारोह के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभु श्रीराम लला के दर्शन किए जहां बड़ी संख्या में आज दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी उमड़ी।अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन के लिए आज सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का भारी जत्था पहुंचा इस बीच हुबहू रामलला की वेशभूषा में वस्त्र और आभूषण धारण कर एक बच्ची अयोध्या पहुंची जहां उसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर देशवासियों को बधाई दी है।पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है।मुझे विश्वास है कि,यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।
3 दिनों तक अयोध्या में आयोजित होंगे कार्यक्रम

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर मंदिर के पुजारियों द्वारा भगवान रामलला का जलाभिषेक किया गया इस दौरान पुजारियों ने प्रभु श्री रामलला का महाभिषेक,श्रृंगार,भोग और आरती की गई।प्रभु श्री रामलला ने पीतांबरी वस्त्र धारण किए।प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में तीन दिनों तक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इस दौरान 3 दिनों तक अंगद टीला पर रामचरितमानस का पाठ,रामायण प्रवचन,श्रीराम जन्म कथा और सांस्कृति संध्या का आयोजन किया जाएगा।
पौष शुक्ल की द्वादशी तिथि को मनाई जा रही वर्षगांठ
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार,11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले समारोह प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर आम लोग भी शामिल होंगे जो लोग पिछले साल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे इसके साथ ही 110 वीआईपी लोग भी इसमें आमंत्रित किए गए हैं

जो शामिल होंगे।राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में धूमधाम से मनाया गया था लेकिन प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई जा रही है क्योंकि हिंदू पंचांग के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को पौष शुक्ल की द्वादशी तिथि थी इस साल यह तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है यही कारण है कि,राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई जा रही है।