चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी आज, बन रहे दो शुभ महासंयोग,देखें मुहूर्त और पूजा विधि..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Durga Ashtami

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि का आज 8वां दिन है. आज चैत्र की दुर्गा अष्टमी है और इसका बहुत बड़ा महत्व है. आज के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाएगी. इस दिन लोग विशेष उपवास रखते हैं. इस दिन, कन्या पूजन भी किया जाता है. इस दिन कन्याओं की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेने से सभी प्रकार के दुख दरिद्रता दूर होती है.इस बार मां अष्टमी पर अद्भुत और महासंयोग लेकर आ रही हैं. आज के दिन रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग में भगवती की पूजा होगी,जो कि बहुत ही शुभ माना जाता है. दुर्गा अष्टमी के दिन लोग सुबह से लेकर शाम तक बर्तनों और प्रसाद की खरीददारी करते है.

Read more: SRH ने ऐतिहासिक स्कोर बनाकर RCB को घरेलू मैदान में दी शिकस्त,आगे की राह हुई मुश्किल

देखें कन्या पूजन का मुहूर्त

आपको बता दे कि आज सुबह 07:51 से 10:41 बजे तक मां दुर्गा की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त है. दोपहर को 1:30 से 2:55 बजे तक कन्या पूजन कर सकते हैं.महानवमी पर कन्या पूजन मुहूर्त सुबह 6:27 से 7:51 और दोपहर को 1:30 से 2:55 बजे तक रहेगा.

किस उम्र की कन्याओं को कराएं भोजन ?

Maa Durga

नवरात्रि कुंवारी कन्याओं को पूजने और भोजन कराने की परंपरा है. वैसे तो नवरात्रि में हर दिन कन्याओं के पूजा की परंपरा है, लेकिन अष्टमी और नवमी को अवश्य ही पूजा की जाती है. जिसमें 2 वर्ष से लेकर 11 वर्ष तक की कन्या की पूजा का विधान किया गया है. अलग अलग उम्र की कन्या देवी के अलग-अलग रूप को बताती है.

पूजा के समय ध्यान रखें ये बातें..

बताते चले कि मां की उपासना सफेद वस्त्र धारण करके करें. मां को सफेद फूल और सफेद मिठाई अर्पित करें. साथ में मां को इत्र भी अर्पित करें. माता की पूजा से मनचाहा विवाह हो जाता है. साथ ही शुक्र से सम्बंधित समस्याएं भी हल होती हैं.

Read more: आज का राशिफल: 16 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 16-04-2024

Share This Article
Exit mobile version