Mukhtar Ansari Death: यूपी के मऊ से पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी का अंत हो गया है और आज माफिया को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थिति कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. इस दौरान सिर्फ परिवार के लोगों को ही मिट्टी देने की इजाजत दी गई. लेकिन जनाजे में भारी संख्या में मौजूद समर्थक लगातार कब्रिस्तान के अंदर जाने के लिए उतावले दिखाई दिए, लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती ने उन्हें अंदर जाने से रोका, इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच थोड़ी झड़प भी हुई.
read more: देवरिया में बड़ा हादसा,सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत
बड़ी संख्या में समर्थकों का लगा जमावड़ा
यूसूफपुर के कालीबाग कब्रिस्तान मुख्तार अंसारी की कब्र बनी है. मुख्तार अंसारी के जनाजे में अफजाल अंसारी के साथ उमर अंसारी और मुख्तार अंसारी का पूरा परिवार वहां मौजूद था. जब मुख्तार का शव पैतृक आवास से घर लाया जा रहा था, उस वक्त वहां परिवार और भारी समर्थक मौजूद रहे. करीब 10.35 बजे युसुफपुर के कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के जनाजे को दफन किया गया. उसकी कब्र उसके माता-पिता के बगल में बनी है. माफिया मुख्तार अंसारी के जनाजे में बड़ी संख्या में समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिला. इस दौरान पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और कई सपा नेता शामिल हुए. लगातार पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुई है.
अर्धसैनिक बलों के जवान चप्पे-चप्पे पर रही तैनाती
मुख्तार अंसारी के मौत के बाद से ही पूरे यूपी में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जनाजे के दौरान पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रही. समर्थकों की भारी भीड़ और कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी के जनाजे की नमाज की गई. उसके बाद सुपुर्द-ए-खाक के लिए जनाजे को कब्रिस्तान ले जाया गया. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी आए हुए लोगों से अपील कर रहे थे कि वो कब्रिस्तान के अंदर जाने की कोशिश ना करें. बता दे कि जनाजे की नमाज में आए लोग मुख्तारी अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालना चाहते हैं.
read more: सपा विधायक के बिगड़े बोल! सीएम योगी और डिप्टी CM को बताया असली माफिया