Maalik Box Office Collection Day 5: राजकुमार राव स्टारर फिल्म मालिक (Maalik) बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई है। उनकी पिछली हिट फिल्म ‘भूल चूक माफ़’ ने दर्शकों का भरपूर प्यार पाया था, लेकिन मालिक (Maalik) को वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।
गैंगस्टर-थ्रिलर जॉनर की इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा और ओपनिंग डे पर इसकी शुरुआत भी धीमी रही। लेकिन वीकेंड तक फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी थी, सोमवार से इसमें गिरावट देखी जा रही है।
ओपनिंग वीकेंड में दिखी रफ्तार

मालिक (Maalik) ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 4.02 करोड़ रुपये की कमाई की थी। शनिवार को इसमें हल्की बढ़त दर्ज की गई और फिल्म ने 5.45 करोड़ का कलेक्शन किया। रविवार को फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करते हुए 5.55 करोड़ जुटाए।
इस तरह, पहले तीन दिनों में मालिक (Maalik) ने कुल 15.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। मगर चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई सुस्त रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कमाई में करीब 66.67% की गिरावट आई और यह महज 1.75 करोड़ पर सिमट गई।
टोटल पहुंचा 17.81 करोड़
अगर फिल्म के पांचवे दिन यानी मंगलवार की बात करें, तो सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मालिक (Maalik) ने 1.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.81 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
‘इमरजेंसी’ और ‘फतेह’ को पछाड़ा
मालिक (Maalik) की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन फिर भी यह फिल्म कुछ बड़े नामों की फिल्मों से आगे निकल गई है। राजकुमार राव की इस फिल्म ने पांच दिनों में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के 16.49 करोड़ और सोनू सूद की ‘फतेह’ के 16.25 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है।
अब मालिक (Maalik) का अगला टारगेट है जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 19.45 करोड़ रुपये रहा है। अगर फिल्म की कमाई ऐसे ही जारी रही, तो एक-दो दिनों में यह आंकड़ा भी पार किया जा सकता है।
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म मालिक (Maalik) का निर्देशन पुलकित ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ज्योत्सना नाथ के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर और सौरभ शुक्ला जैसे मंझे हुए कलाकार नज़र आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने किया है।

