Maa Collection Day 2: बालीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल की फिल्म मां इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि, अभी शुक्रवार को ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। जो कि फिल्म सितारे जमीन पर को टक्कर देती हुई दिख रही है। बता दें कि, फिल्म मां के साथ अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा भी रिलीज हुई है। आइए जानते हैं कि अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म मां की कमाई का आंकड़े में कितनी बढोतरी हुई है।
फिल्म का कलेक्शन जानिए…
बताते चलें कि, 27 जून को रिलीज हुई काजोल की फिल्म मां की पहले दिन की कमाई 4.65 करोड़ की हुई, साथ ही फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार 5.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के चलते अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 10.30 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार मां फिल्म को आज यानी रविवार को मुनाफा हो सकता है।
Read more: Ileana D’Cruz Baby Boy: दूसरी बार मां बनीं Ileana D’Cruz, बेटे की पहली झलक के साथ बताया उसका नाम
फिल्म के बारे में जानिए?
काजोल ने फिल्म मां के साथ तकरीबन 3 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। फिल्म के बारे में बात करें तो ये अजय देवगन की शैतान यूनिवर्स का ही एक पार्ट है। बता दें कि, एक हॉरर फिल्म है, जिसकी कहानी काफी खौफनाक और डरावनी है। फिल्म में ये दिखाया गया है कि 40 साल पहले चंदरपुर गांव में मां काली को नवजात लड़की की बलि दी जाती थी। ये बलि दैत्य नाम एक राक्षस को खुश करने के लिए दी गई थी, जो गांव के किनारे एक शापित पेड़ पर रहता है। बता दें कि, अंबिका (काजोल) और शुवांकर (इंद्रनील सेनगुप्ता) इस प्रथा से बंधे एक परिवार के होते हैं।
इसी के साथ-साथ फिल्म के बजट की बात करें तो 55-65 करोड़ के तकरीबन है।