Maa Box Office Collection Day 3: बालीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल की फिल्म मां इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि, अभी शुक्रवार को ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। जो कि फिल्म सितारे जमीन पर को टक्क देती हुई दिख रही है। बता दें कि, फिल्म मां के साथ अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा भी रिलीज हुई है। आइए जानते हैं कि अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म मां की कमाई का आंकड़े में कितनी बढोतरी हुई है।
पूरी कमाई जानिए…
बॉक्स ऑपिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक, मां ने पूरे देशभर में पिछले 3 दिनों में 17.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जिसकी ओपनिंग डे पर 4.65 करोड़ की कमाई हो चुकी थी. इसी के साथ दूसरे दिन 6 करोड़ का आंकड़ा रहा. वहीं तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो 6.75 करोड़ रही.
वर्ल्डवाइड कमाई का ब्यौरा जानिए…
वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जायसवाल के अनुसार मां का बजट अब तक 55 से 60 करोड़ का है, जिसके चलते फिल्म को अभी 35 करोड़ की कमाई हासिल करनी होगी.
काजोल के साथ ये किरदार भी हैं शामिल…
बताते चलें कि, काजोल के साथ-साथ इस फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सूर्यशिखा दास, यानी भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा भी शामिल हैं. फिल्म के बारे में बात करें तो ये अजय देवगन की शैतान यूनिवर्स का ही एक पार्ट है। बता दें कि, एक हॉरर फिल्म है, जिसकी कहानी काफी खौफनाक और डरावनी है। फिल्म में ये दिखाया गया है कि 40 साल पहले चंदरपुर गांव में मां काली को नवजात लड़की की बलि दी जाती थी।