Maa Box Office Collection Day 1: काजोल की नई फिल्म ‘मां’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। पौराणिक और डरावनी कहानी पर आधारित यह फिल्म मां काली और रक्तबीज के प्राचीन प्रसंग से प्रेरित है। हालांकि, समीक्षकों से इसे औसत रेटिंग मिली है, लेकिन दर्शकों ने फिल्म की पौराणिक और थ्रिल से भरपूर कहानी को खूब पसंद किया है।
Read More: Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत पर सस्पेंस! कार्डियक अरेस्ट नहीं, मौत का कारण कुछ और?
विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी फिल्म
काजोल ने तीन साल के ब्रेक के बाद ‘मां’ फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जो पहले भी हॉरर शैली में सफलता पा चुके हैं। ‘मां’ शैतान यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें काजोल एक सशक्त मां की भूमिका निभा रही हैं।
पहले दिन 4.65 करोड़ की कमाई
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 4.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। शुक्रवार को हिंदी ऑक्यूपेंसी औसतन 16.49% रही। सुबह की शुरुआत धीमी रही (8.23%) लेकिन दोपहर (20.08%) और शाम के शोज (21.16%) में बढ़िया ग्रोथ दर्ज की गई।
‘सलाम वेंकी’ से 66% बेहतर ओपनिंग
काजोल की पिछली फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की तुलना में ‘मां’ की ओपनिंग लगभग 66% बेहतर रही। दिलचस्प बात यह है कि ‘मां’ ने अपने पहले ही दिन ‘सलाम वेंकी’ के पूरे लाइफटाइम कलेक्शन (2.42 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है।
एक नहीं, आठ फिल्मों से आगे निकली ‘मां’
काजोल की फिल्म ‘मां’ ने 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। इनमें डिप्लोमैट (4.03 करोड़), क्रेजी (80 लाख), सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (40 लाख), मेरे हसबैंड की बीवी (1.50 लाख), बैडएस रवि कुमार (3.52 करोड़), इमरजेंसी (2 करोड़), आजाद (1.40 करोड़) और फतेह (2.61 करोड़) शामिल हैं।
भावनाओं और पौराणिकता का जबरदस्त संगम
‘मां’ की कहानी एक मां और बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने होमटाउन लौटने पर एक राक्षसी अभिशाप में फंस जाती हैं। फिल्म दर्शाती है कि कैसे एक मां अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए हर हद तक जा सकती है। फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता ने दमदार भूमिकाएं निभाई हैं।
काजोल की ‘मां’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक, पौराणिक और डरावनी यात्रा है। दमदार कहानी, प्रभावशाली परफॉर्मेंस और शैतान यूनिवर्स से जुड़ाव ने फिल्म को दर्शकों के बीच खास बना दिया है। शुरुआती सफलता के बाद अब नजरें इसके वीकेंड कलेक्शन पर टिकी हैं।
Read More: Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा जान आप भी रह जाएंगे हैरान! कही थी ये बात…