नेपाल में लंपी वायरस से मचा कोहराम, भारत में बढ़ रहा लंपी वायरस

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • लंपी वायरस

सिध्दार्थ नगर संवाददाता- रवि प्रकाश पाण्डेय

Siddharth Nagar: लंपी वायरस ने अब तक पड़ोसी देश नेपाल में कोहराम मचाया, लेकिन भारत नेपाल सीमा से सट्टे जनपदों में पशु पालकों का हाल लंपी वायरस के चलते बेहाल होता जा रहा है। लंपी वायरस के वजह से पशुओं में ऐसी बीमारी देखने को मिल रही है जो पशुओं को मौत तक पहुंच रही है जिससे पशु पालकों में काफी चिंता बढ़ गई है ।

गायों में फैल रहा लंपी वायरस

read more: Ghaziabad : देर रात एक ही समुदाय के दो गुटों में हुई पत्थर बाजी..

सिद्धार्थ नगर जनपद में लंबी वायरस धीरे-धीरे अपना पैर पसारता जा रहा है। इसका परिणाम लगातार गायों की मौत देखने को मिल रही है। वायरस से संक्रमित पशुओं के शरीर पर काले काले धब्बे दिखाई पड़ रहे है। पशुओं में धीरे-धीरे बुखार के चलते कमजोर होते जा रहे है। जिससे कुछ दिन बाद पशुओं की मौत हो जा रही है। इससे पशुपालकों में उनके पशुधन की छाती होने पर खलबली मची हुई है। लंपी वायरस लोगों के लिए बड़ा चिंता का विषय बनता जा रहा है।

read more: राजधानी में जमकर बरसे बदरा, जलभराव से सड़क से लेकर गली, मोहल्ले बने टापू

पशुचिकित्सा अधिकारी कर रहे इलाज

जब जिला पशुचिकित्सा अधिकारी से लंपी वायरस को लेकर जिला बात हुई तो उन्होंने कहा जनपद में नंपी वायरस धीरे-धीरे अपना पैर पसार रहा है, लेकिन पशु चिकित्सा विभाग ऐसे पशुओं का लगातार सैंपलिंग कर रही है। इसके साथ ही चिकित्सा की टीम उनका इलाज कर रही है। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि ऐसे मामले आने पर तत्काल सूचना दे तथा पशुओं का साफ सफाई पर ध्यान रखें। और ऐसे पशुओ को अन्य पशुओं से दूर रखें और उन पशुओं पर नजर बनाए रखे यह कोई घातक बिमारी नही है इस संक्रमण से पशुओं में मृत्यु दर कम है ।

भले ही जिला पशु चिकित्सा अधिकारी पशुओं के मृत्यु दर कम कह रहे है लेकिन किसानों के पशुधन की छती लोगों के लिए चिंता का विषय बढ़ता जा रहा है । पड़ोसी देश नेपाल से आए लंपी वायरस संक्रमण को नजरंदाज करना विभाग के लिए सोचने का विषय है ।

Share This Article
Exit mobile version