Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी है लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में 588 करोड़ रुपये की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।कार्यक्रम में सीएम योगी ने लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि,13 जनवरी को महाकुंभ शुरु हुआ जहां एक महीने में अबतक 50 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।
Read More: LDA द्वारा 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा शक्ति उत्सव, पिंक रन में दमखम दिखाएंगी महिलाएं
लखनऊ को मिली कई विकास परियोजनाओं की सौगात

सीएम योगी ने कहा,महाकुंभ में 50 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया है यह नया उत्तर प्रदेश है जो इंफ्रास्ट्रक्चर और महाकुंभ के जरिये विकास का संदेश दे रहा है।सीएम ने कहा,50-55 करोड़ लोग जब उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में जुड़ेंगे तो इससे हमारी अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा?मेरा अनुमान है कि महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है।
केंद्रीय मंत्री ने की सीएम योगी की तारीफ

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा,सीएम योगी ने यूपी में रामराज्य स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है अगर हमारे देश को विश्वगुरु बनाना है तो सभी राज्यों की सरकार को अपने यहां इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना होगा इसके बिना कोई प्रदेश विकास नहीं कर सकता है।केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा,व्यापारी और निवेशक भी वहां निवेश करना चाहते हैं जहां सड़कें अच्छी हों,कानून व्यवस्था अच्छी हो वहां लॉजिस्टिक की कीमत कम हो जब कीमत कम होगी तो अधिक संख्या में निवेशक निवेश करने राज्य में आगे आएंगे।
लखनऊ वासियों को जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति

कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी उत्तर प्रदेश की बेहतरी के लिए सीएम योगी की प्रशंसा करते हुए कहा,यूपी की राजधानी लखनऊ और प्रदेश में जो विकास हो पाया है उसमे सीएम योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी का योगदान है।लखनऊ सहित आज पूरे प्रदेश में विकास हो रहा है इंफ्रास्ट्रक्चर के नए प्रोजेक्ट लग रहे हैं।रक्षामंत्री ने राजधानी वासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से चारबाग से लेकर बसंत कुंज तक 11 किलोमीटर से ज्यादा लंबे मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद जल्द शुरु करने का ऐलान किया है।
इसके अलावा गोमती पर कुकरैल नदी से बैकुंठ धाम तक फोरलेन ब्रिज,पॉलीटेक्निक से मुंशीपुलिया फ्लाईओवर की लंबाई 2 किलोमीटर तक जिसकी लागत 170 करोड़ आएगी लोकार्पण किया है।खुर्रमनगर से कल्याणपुर तक 3 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण किया जिसकी लागत 270 करोड़ है इससे दो लाख लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।