Lucknow: विधानसभा में घुसा पानी..CM योगी को दूसरे गेट से बार निकाला गया,शिवपाल यादव ने कसा तंज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
विधानसभा में घुसा पानी

Lucknow Heavy Rainfall: लखनऊ (Lucknow) में आज मूसलाधार बारिश हुई..जिसकी वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया. मौसम विभाग (Meteorological Department) द्वारा पहले से जारी किए गए अलर्ट के बावजूद, शहर में बारिश की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि लखनऊ विधानसभा (Lucknow Assembly) में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोगों को सलाह दी गई थी कि वे घर से बाहर न निकलें, लेकिन बारिश की तीव्रता ने शहर के कई हिस्सों को प्रभावित कर दिया.

Read More: Lucknow में मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ शहर, विधानसभा और नगर निगम में भरा पानी

विधानसभा का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से पानी में डूबा

लखनऊ विधानसभा (Lucknow Assembly) का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से पानी में डूब गया है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, मजदूर बाल्टी के माध्यम से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं. बारिश के पानी से विधानसभा के कई कमरों में पानी भर गया है, जिसके कारण वहां मौजूद सामान भी भीग गए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने कभी इतनी गंभीर स्थिति नहीं देखी. विधानसभा की छतों से भी पानी टपकता हुआ देखा गया. पूरे कमरों में पानी भर गया है और कई सामान भी बारिश के पानी में भीग गए हैं. यहां काम कर रहे कर्मचारी इस असामान्य स्थिति से बेहद परेशान नजर आए.

सीएम योगी को दूसरे गेट से बाहर निकाला गया

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) विधानसभा में मौजूद थे. हालात को देखते हुए, उन्हें दूसरे गेट से बाहर निकाला गया ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. बारिश की वजह से विधानसभा (Vidhan Sabha) के सचिवालय में भी पानी घुस गया, जिससे सेना के जवान दीवारों और गेटों पर चढ़े हुए नजर आए.

Read More: Bihar: सुपौल के प्राइवेट स्कूल में 6 साल का बच्चा बंदूक लेकर पहुंचा..कक्षा तीन के छात्र को मारी गोली

जलभराव से प्रभावित क्षेत्र और नगर निगम की स्थिति

लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj) और अन्य इलाकों में भी जलभराव की स्थिति देखी गई. नगर निगम कार्यालय (Municipal Corporation office) और कई अन्य सरकारी दफ्तरों में पानी घुस गया है. सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है.

शिवपाल यादव ने कसा तंज

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भी इस स्थिति पर प्रतिक्रिया दी है. शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर विधानसभा में पानी भरने को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा, “बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है. एक मूसलधार बारिश में यह हाल है, तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है.”

Read More: Delhi-Jaipur Highway पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

Share This Article
Exit mobile version