Lucknow University: हिंदी में एक कहावत है बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना इस कहावत को चरितार्थ किया है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूनिवर्सिटी (Lucknow University) के कुछ छात्रों ने जहां एक बेगानी शादी में दावत का मजा उड़ाने पहुंचे कुछ छात्रों को बारातियों ने पकड़ लिया जिसके बाद वहां जो बवाल हुआ वो लगातार चर्चा में बना हुआ है।
Read More: JEE Advanced Date 2025: जेईई एडवांस परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, कब तक होगी परीक्षा?
छात्रों ने फ्री की दावत के लिए काटा आतंक

यह पूरा मामला लखनऊ के डालीगंज इलाके का है जहां रामाधीन मैरिज लॉन में एक शादी आयोजित थी मैरिज लॉन से करीब 500 मीटर की दूरी पर आईटी चौराहे के पास से गुजर रही बारात में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के कुछ छात्र शामिल हो गए बारातियों के साथ जब छात्र जबरदस्ती नाचने लगे तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया।विरोध करने पर विवाद बढ़ गया इतने में दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरु हो गई थोड़ी देर बाद कुछ छात्र मैरिज हॉल पहुंचकर जबरदस्ती खाना खाने लगे इसका विरोध जब दुल्हन पक्ष के लोगों ने किया तो छात्रों ने मारपीट शुरु कर दी।
शादी में आए मेहमानों के साथ की जमकर मारपीट

देखते ही देखते थोड़ी देर में लाठी-डंडो से लैस करीब 100 से 150 छात्रों की भीड़ मैरिज हॉल में पहुंच गई और तोड़फोड़ शुरु कर दी इस दौरान शादी में आए बच्चे महिलाएं चीखते चिल्लाते रहे लेकिन उपद्रवी छात्रों के हाथों में जो कुछ था वह उसी से मारपीट करने में जुटे हुए थे। सोशल मीडिया पर छात्रों के आतंक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें देखा जा सकता है कि,शादी में आए मेहमानों के साथ छात्रों ने मारपीट की साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की और लोगों पर पथराव किया इससे वहां पूरी शादी में लोगों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल मच गया।
Read More: Mahakumbh 2025 Updates: महाकुम्भ मेले के लिए ई रिक्शा और ई ऑटो करें बुक, जाने कब से उठा सकते लाभ
डिप्टी सीएम ने दिलाया सख्त कार्रवाई का भरोसा
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के छात्रों के इस आतंक से शादी में आए मेहमान इस कदर भयभीत हुए कि,कई मेहमान बिना खाना खाए वहां से लौट गए सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर आरोपित छात्र वहां से फरार हो गए विवाद के बाद मैरिज लॉन में केवल दुल्हे-दुल्हन के परिवार वाले मौजूद थे और चारों तरफ खाने-पीने की चीजों के अलावा पूरा सामान बिखरा हुआ था।इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दुल्हन की विदाई कराई गई शादी में आए घायल मेहमानों को पुलिस ने पास के अस्पताल पहुंचाया।

इस पूरे विवाद पर दुल्हे-दुल्हन के पिता ने अपना दु:ख जताया आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा मामले की जांच जारी है छात्रों ने जो किया वह पूरी तरह से गलत और निराधार है कौन-कौन इसमें शामिल था पुलिस उन सभी की पहचान कर रही है पहचान होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।